प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश से जुड़े मामले में नया मोड़

Webdunia
मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (18:46 IST)
नई दिल्ली। मई माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश से जुड़े पत्र के खुलासे के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आया है। 
 
पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को आठ राज्यों में एक साथ छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सनसनीखेज आरोप में कहा कि कांग्रेस का भी इससे जुड़ाव हो सकता है। 
 
इनकी हुई गिरफ्तारी : महाराष्ट्र पुलिस ने इस सिलसिले आंध्रप्रदेश से क्रांतिकारी लेखक, कवि वरवर राव, हरियाणा के फिरोजाबाद से डॉ. सुधा भारद्वाज, मुंबई से वरनॉन गोंजालेव्‍स, दिल्ली से गौतम नवलखा और ठाणे से अरुण परेरा को हिरासत में लिया गया है।  इन सभी पर 153 ए समेत विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। 
 
पुलिस ने डॉ. सुधा के दो लेपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव अपने कब्जे में ले लिए हैं। इसके अलावा डॉ. सुधा के ट्‍विटर, फेसबुक एकाउंट और ईमेल का पासवर्ड भी लिया है। डॉ. सुधा को शाम चार बजे जिला अदालत में पेश किया गया।
क्या बोले स्वामी : इस बीच, एक टीवी चैनल से बात करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हमें इस मसले पर कुछ करना होगा। मुझे लगता है कि कांग्रेस से भी इसका जुड़ाव है। इसका जल्द ही खुलासा होगा। ये छापेमारी बहुत जरूरी थी। पूछताछ में काफी कुछ निकलकर सामने आएगा। 
 
क्या लिखा था पत्र में : भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में मई माह जब्त किए गए पत्र में लिखा था कि नरेन्द्र मोदी 15 राज्यों में भाजपा की की सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं। यही स्थिति रही तो पार्टी के लिए सभी मोर्चों पर परेशानी हो जाएगी। कॉमरेड किशन और अन्य ने मोदी राज को खत्म करने के लिए मजबूत कदम सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार विमर्श कर रहे हैं। रोड शो के दौरान उन्हें निशाना बनाने की योजना कारगर हो सकती है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

Year Ender 2024: कनाडा, नेपाल और मालदीव से लेकर बांग्लादेश तक भारत के बिगड़े रिश्ते

One Nation-One Election : वन नेशन वन इलेक्शन बिल, व्हिप के बावजूद लोकसभा में BJP के 20 सांसद गायब, अब पार्टी क्या लेगी एक्शन

भागवत ने भारतीय जीवनशैली को दुनिया के सामने पेश करने की आवश्यकता पर दिया जोर

धर्म के आधार पर आरक्षण बढ़ाना चाहती है कांग्रेस, यह संविधान विरोधी, राज्यसभा में बोले अमित शाह

MP: डिजिटल अरेस्ट गिरोह को कमीशन पर मुहैया कराया बैंक खाता, 4 विद्यार्थी गिरफ्तार

अगला लेख