ये हैं देश के 20 स्मार्ट शहर, मध्यप्रदेश से तीन

Webdunia
गुरुवार, 28 जनवरी 2016 (15:30 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वैकेंया नायडू ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए जाने वाले 20 शहरों की पहली सूची जारी कर दी है। इन शहरों की सूची में मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर 11 नंबर पर रखा गया है। 
 
वेकैया नायडू ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करते हुए 20 स्मार्ट सिटी के नामों का ऐलान करते हुए 50 हजार 802  हजार करोड़ का फंड भी जारी किया है। इस फंड का उपयोग सभी 20 स्मार्ट सिटी के विकास में किया जाएगा।
 
वेकैया नायडू के अनुसार आज शहरी विकास के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, जब हम पहली 20 स्‍मार्ट सिटीज के नामों का एलान कर रहे हैं। पहले चरण में शहरों के चुनाव में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा रही।
 
उन्‍होंने कहा कि इन शहरों के चुनाव में दिल्‍ली सरकार का केवल सहयोग रहा जबकि चुनाव और योजनाओं का काम शहरों और राज्‍यों की टीमों ने ही किया है। इन शहरों की योजनाओं में 1.52 करोड़ लोगों ने भाग लिया। इस प्रतिस्‍पर्धा में 97 शहरों के नाम थे जिन्‍हें विभिन्‍न चीजों के आधार पर मार्क दिए गए हैं।
वेकैया नायडू ने यह भी बताया कि स्मार्ट सिटी में पानी और बिजली आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन और सार्वजनिक परिवहन, आईटी कनेक्टीविटी, ई-गवर्नेंस के माध्यम, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता विकसित की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में सरकार 40 ऐसे शहरों की घोषणा करेगी। प्रत्येक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब