गुवाहाटी। चीन और नेपाल के बाद अब भूटान ने भी भारत की चिंता बढ़ा दी है। मीडिया खबरों के अनुसार भारत के मित्र राष्ट्रों में शुमार भूटान ने असम के बक्सा जिले के किसानों का पानी रोक दिया है।
बक्सा जिले के 26 से ज्यादा गांवों के करीब 6000 किसान सिंचाई के लिए इसमें भूटान से आने वाली नदियों के पानी पर ही निर्भर हैं। भूटान की इस हरकत से बक्सा के किसान खासे नाराज है और उन्होंने सरकार से इस समस्या के जल्द समाधान की भी अपील की है।
उल्लेखनीय है कि 1953 के बाद से ही स्थानीय किसान अपने धान के खेतों की सिंचाई भूटान से निकलने वाली नदियों के पानी से करते रहे हैं।
खबरों के अनुसार, इस मामले पर भूटान सरकार के अधिकारियों ने कहा कि उसने यह कदम चीन के वुहान से फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाया है।