Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश यादव-मायावती करेंगे महागठबंधन का ऐलान, लोकसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले का होगा खुलासा

हमें फॉलो करें अखिलेश यादव-मायावती करेंगे महागठबंधन का ऐलान, लोकसभा चुनाव में जीत के फॉर्मूले का होगा खुलासा
, शनिवार, 12 जनवरी 2019 (09:34 IST)
उत्तरप्रदेश की राजनीति में शनिवार को ऐतिहासिक दिन होगा। दो बड़े दल चौबीस साल बाद लोकसभा चुनाव के लिए साथ आ रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा 2019 के लिए नए महागठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। कांग्रेस की नजर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी।


सपा-बसपा के दोनों दिग्गज नेता 12 जनवरी को लखनऊ के एक होटल में नए गठबंधन का औपचारिक ऐलान करते हुए इसके स्वरूप का खुलासा करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा है कि यह महागठबंधन चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा।

सूत्रों के अनुसार सपा 35 सीटों पर तो बसपा 36 सीटों पर लड़ेगी। हाल ही अखिलेश यादव ने दिल्ली में मायावती के आवास पर गठबंधन व सीटों पर लंबी चर्चा की थी। अब करीब-करीब साफ है कि कांग्रेस गठबंधन से बाहर ही रहेगी।

सपा-बसपा दोनों के तेवर कांग्रेस के प्रति तल्ख दिख रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि गठबंधन यूपी में कांग्रेस के मांगे बिना उसके लिए अमेठी व रायबरेली जैसी उसकी सीटिंग सीटें छोड़ रहा है। तीन सीटें रालोद को दी जा सकती हैं जबकि 4 सीटें रिजर्व रखी जा सकती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी वनडे मैच का ताजा हाल