Nirbhaya Case की सुनवाई आज, चारों दोषियों को जारी हो सकता है नया डेथ वॉरंट

Webdunia
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (07:36 IST)
नई दिल्ली। निर्भया के माता-पिता की याचिका पर आज सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट फिर से सुनवाई करेगी। कोर्ट से दोषियों के विरुद्ध नए सिरे से वॉरंट जारी करने की मांग की गई है।
 
चारों दोषियों में से एक पवन को अदालत की ओर से दिए गए नए वकील पहली बार मामले में पवन का पक्ष रखेंगे। तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता चारों दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने की मांग करेंगे।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करेंगे। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोषी पवन के केस को पेश करने के लिए सरकारी वकील रवि काजी को नियुक्त किया।
 
इससे पूर्व पिछले वकील एपी सिंह अदालत में पवन की पैरवी कर रहे थे। आज रवि काजी पहली बार दोषी पवन की ओर से अपनी दलीलें देंगे और यह भी बताएंगे कि क्या पवन की ओर से क्यूरेटिव या दया याचिका दायर की गई या नहीं, वहीं दूसरी ओर निर्भया के पक्ष के वकील दोषियों की फांसी के लिए नया डेथ वॉरंट जारी करने की मांग करेंगे।
 
खत्म हो चुके हैं 3 दोषियों के सारे विकल्प : निर्भया के 3 दोषियों- विनय, मुकेश और अक्षय के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं, लेकिन चौथे आरोपी पवन के पास अभी भी क्यूरेटिव और दया याचिका दायर करने का मौका है।
 
हालांकि 5 फरवरी को हाईकोर्ट ने दोषियों के सभी कानूनी विकल्पों के उपयोग के लिए आखिरी मौका दिया था, लेकिन इस अवधि में दोषी पवन की ओर से कोई याचिका दायर नहीं की गई।
 
अगर दो‍षी पवन की तरफ से क्यूरेटिव या दया याचिका दायर नहीं की जाती तो अदालत नियमों के मुताबिक चारों दोषियों को फांसी देने के लिए नया डेथ वॉरंट जारी हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, सिंहस्थ-28 को देखते हुए मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट, तनाव के बीच 6 गिरफ्तार, जांच जारी

CEC ज्ञानेश कुमार पर कांग्रेस ने किया पलटवार, पवन खेड़ा बोले- पहले आयोग दे हलफनामा, फिर हम भी देंगे...

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

Google Meet और Zoom को भी छोड़ सकता है पीछे WhatsApp का यह फीचर

अगला लेख