Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला, हरीश चौधरी बने पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी

हमें फॉलो करें कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला, हरीश चौधरी बने पंजाब व चंडीगढ़ के प्रभारी
, शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (17:13 IST)
लुधियाना। कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी को बदल दिया है। पार्टी ने सीनियर कांग्रेस नेता हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ का तत्काल प्रभाव से प्रभारी नियुक्ति किया है।

खबरों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान ने बड़ा फैसला लेते हुए हरीश चौधरी को पंजाब व चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। हालांकि उत्तराखंड में चुनाव होने के कारण हरीश रावत ने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी, ताकि वे वहां पार्टी गतिविधियों पर ध्यान दे सकें।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में कांग्रेस प्रभारी रहते हुए हरीश रावत के समय में काफी उठापटक हुई। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद हरीश रावत नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश प्रधान पद की कुर्सी तक पहुंचाने में सफल रहे। हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं और वे 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘वर्ल्ड कप’ सीज करने से लेकर रिया चक्रवर्ती और अब आर्यन खान की हि‍रासत तक, कौन हैं एनसीबी अफसर ‘समीर वानखेड़े’?