सोने में बड़ी गिरावट, 80000 से नीचे आया, चांदी 4200 रुपए टूटी

Webdunia
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (19:28 IST)
Gold came below 80000: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की भारी बिकवाली के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 1400 रुपए टूटकर 80,000 रुपए से नीचे आ गया, जबकि चांदी में 4200 रुपए की गिरावट आई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख से सर्राफा कीमतों पर भारी दबाव रहा। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,400 रुपये गिरकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। पिछले सत्र में यह 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
 
चांदी 4200 रुपए गिरकर 92,800 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। यह दिसंबर महीने में सबसे बड़ी गिरावट है। पिछले कारोबारी सत्र बृहस्पतिवार को चांदी 97,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 1400 रुपये घटकर 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
 
सोने में तेज बिकवाली : एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी में उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) में गिरावट और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों में बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली तेज होने से सोने में तेज बिकवाली देखी गई। इससे कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमत घटकर 2,670 डॉलर प्रति 10 ग्राम रह गई। कॉमेक्स सोना वायदा 18.60 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,690.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
 
डॉलर में सुधार : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर में सुधार और अमेरिका में मिले-जुले वृहद आर्थिक आंकड़ों ने व्यापारियों को फेडरल रिजर्व की साल की आखिरी नीति बैठक से पहले मुनाफावसूली करने के लिए प्रेरित किया, जिसके कारण शुक्रवार को सोने में गिरावट आई।
 
आंकड़े जारी होने के बाद भी कारोबारी अगले सप्ताह की फेडरल रिजर्व की बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन अगले साल के लिए मौद्रिक नीति का मार्ग अत्यधिक अनिश्चित बना हुआ है। चांदी 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31.17 डॉलर प्रति औंस पर रही। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को लेकर विपक्ष ने जताई चिंता

Indore : महिला भिखारी की कमाई 75000 रुपए महीना, रेस्क्यू में नोटों की गड्डी देख भौंचक्की रह गई टीम

TRAI का नया नियम 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे प्रभावित, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स दें ध्यान

झांसी में भीड़ का बवाल, NIA-ATS की टीम को घेरा, मस्जिद से ऐलान के बाद मुफ्ती को छुड़ाने आई, विदेशी फंडिंग का मामला

मंदिर-मस्जिदों का नहीं होगा सर्वे, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, केंद्र से मांगा हलफनामा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को 30 मंत्री लेंगे शपथ

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

RG Kar Case : पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को मिली जमानत, CBI दाखिल नहीं कर पाई चार्जशीट

रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन को मिली जमानत

अगला लेख