Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (23:04 IST)
Monkeypox case in India : भारत में मंकीपॉक्‍स या एमपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को सभी राज्यों से एमपॉक्स के संदिग्ध और पुष्ट मामलों की देखभाल के लिए अस्पतालों में सुविधाओं और प्रशिक्षित कर्मियों को चिह्नित करने के लिए कहा।
ALSO READ: कैसे फैलता है Monkeypox? जानिए क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव
पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एमपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा कि एमपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले किसी भी रोगी के त्वचा के घावों के नमूने तुरंत निर्दिष्ट प्रयोगशालाओं को भेजे जाने चाहिए।
ALSO READ: Monkeypox : मंकीपॉक्स मरीज की हालत में आया सुधार, चिकित्सा निदेशक ने दिया यह बयान
पुष्टि वाले नमूनों को क्लैड का निर्धारण करने के लिए जीनोम अनुक्रमण के वास्ते भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (आईसीएमआर-एनआईवी) को भेजा जाएगा।
 
चंद्रा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 14 अगस्त को एमपॉक्स (जिसे पहले मंकीपॉक्स के नाम से जाना जाता था) रोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) घोषित किया था। यह दूसरी बार है जब डब्ल्यूएचओ ने अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम, 2005 के तहत मंकीपॉक्स रोग से संबंधित पीएचईआईसी की घोषणा की है।
ALSO READ: monkeypox को लेकर Delhi AIIMS का प्रोटोकॉल, इन बातों का रखना होगा ध्यान
पत्र में कहा गया है कि 2022 में पिछला प्रकोप वायरस के क्लेड दो स्वरूप के कारण हुआ था। चंद्रा ने भारत में एमपॉक्स के आगे प्रसार के जोखिम को रोकने या न्यूनतम करने के लिए आवश्यक कुछ एहतियाती कदमों का जिक्र किया है। इसके तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया गया है कि वे रोग, इसके प्रसार के तरीकों, समय पर इसके बारे में सूचित करने और निवारक उपायों के बारे में जागरूक करने के लिए उचित कदम उठाएं।
 
राज्यों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से राज्य और जिला स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा संदिग्ध और पुष्ट मामलों दोनों की देखभाल के लिए अस्पतालों में पृथकवास सुविधाओं को चिह्नित करने और प्रशिक्षित कर्मियों की उपलब्धता की भी समीक्षा करने को कहा गया है।
ALSO READ: Corona के बाद क्या Monkeypox की गिरफ्त में आने वाली है दुनिया, सामने आई डराने वाली रिसर्च
उन्होंने पत्र में कहा, एमपॉक्स के सभी संदिग्ध मरीजों को अलग रखा जाना चाहिए और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के सख्त उपाय किए जाने चाहिए। इलाज लक्षण के आधार पर और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

अगला लेख