Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

FIITJEE को बड़ा झटका, बैंक खातों में जमा करीब 11 करोड़ के लेन-देन पर रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें FIITJEE

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नोएडा , सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (13:44 IST)
FIITJEE bank account frozen: गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान ‘फिटजी’ (FIITJEE) के मालिक से जुड़े विभिन्नों बैंक खातों में जमा करीब 11 करोड़ रुपए का लेनदेन रोक (फ्रीज) दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले माह ‘फिटजी’ के कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने के बाद अभिभावकों की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमों की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।

 
दिनेश गोयल के 172 बैंक खातें : उन्होंने कहा कि नॉलेज पार्क थाने की पुलिस तथा साइबर अपराध की टीम को जांच में ‘फिटजी’ के संस्थापक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से संबद्ध 172 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली जो कि विभिन्न राज्यों में हैं। बैंक ने अभी तक 12 खातों में जमा 11,11,12,987 रुपयों की जानकारी दी है जिनका लेनदेन रोक दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि अन्य बैंक खातों के बारे में जानकारी हासिल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पिछले माह दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘फिटजी’ के कई केंद्र अचानक बंद हो गए और कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया।
 
ग्रेटर नोएडा निवासी सतसंग कुमार तथा मनोज कुमार की शिकायत पर नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में ‘फिटजी’ के मालिक डीके गोयल, मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) राजीव बब्बर, मुख्य संचालन अधिकारी (COO) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा, गाजियाबाद के कवि नगर थाने में भी जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सर की क्लास! विद्यार्थी खुद को चुनौती दें, लेकिन परीक्षा का दबाव न लें