Bihar Election 2025 Date: बिहार में कब हैं विधानसभा चुनाव 2025

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 3 जून 2025 (18:54 IST)
Bihar Vidhan sabha chunav 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar assembly elections 2025) अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। दरअसल, 22 नवंबर, 2025 को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। अत: 22 नवंबर या उससे पहले नई सरकार का गठन हो जाना चाहिए। राज्य में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। वर्तमान में राज्य में एनडीए की सरकार है और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हैं। 
 
माना जा रहा है कि बिहार में 2 या 3 चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। सितंबर माह में चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा कर सकता है। पिछली बार यानी 2020 में राज्य में 3 चरणों में चुनाव कराए गए थे और चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 सितंबर को किया गया था। 
 
मुख्य मुकाबला इनके बीच : इस बार भी मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन दलों के बीच ही होना है। एनडीए में भाजपा के अलावा नीतीश कुमार जनता दल युनाइटेड, चिराग पासवान की लोजपा, जीतनराम मांझी की हम समेत अन्य दल हैं, वहीं महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, वामपंथी दल एवं कुछ छिटपुट दल हैं। चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत कुमार की जनसुराज पार्टी भी इस बार चुनाव मैदान में उतर सकती है। 
 
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल 75 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरा था। भाजपा को 74, जबकि जदयू को 43 सीटें मिली थीं। वोट प्रतिशत भी राजद का ही सर्वाधिक (23.11%) रहा था, जबकि भाजपा को 19.46% वोट मिले थे। नीतीश की जदयू को 15.39 फीसदी वोट मिले थे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

जस्टिस वर्मा इस्तीफा देंगे या संसद हटाएगी? जानिए कैसे लाया जाता है महाभियोग प्रस्ताव

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने चौंकाया, क्या बोले जयराम रमेश?

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

अगला लेख