नई दिल्ली। बिहार और उत्तरप्रदेश सहित 8 राज्यों में बाढ़ और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की समस्या के बीच राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त दल भेजे हैं।
आपदा प्रभावित राज्यों में जान-माल के नुकसान के संबंध में एनडीआरएफ द्वारा जारी ब्योरे के मुताबिक अब तक इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन में मारे गए 99 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बिहार में बाढ़ का संकट गहराने के कारण एनडीआरएफ ने बुधवार को 4 अतिरिक्त दल पंजाब के बठिंडा से बिहार में पटना के लिए एयरलिफ्ट कराए हैं।
एनडीआरएफ से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार, असम, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और त्रिपुरा के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए 113 टीमें तैनात की गई हैं। अभियान के दौरान बाढ़ में फंसे 2,819 लोगों को बचाने और 37,005 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कामयाबी मिली है।
बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित बिहार में एनडीआरएफ ने 27 दल तैनात किए हैं जबकि असम में 18 और उत्तरप्रदेश में 11 दलों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। अभियान के दौरान बिहार से 10, पश्चिम बंगाल से 5, असम से 4 और उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान से 2-2 शव बरामद किए गए हैं।
गुजरात में बाढ़ से उत्पन्न हालात फिलहाल स्थिर हैं। राज्य में अब राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यहां तैनात एनडीआरएफ की 6 टीमों ने अब तक बाढ़ में मारे गए 11 लोगों के शव बरामद किए हैं।
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों मंडी-शिमला राजमार्ग पर भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ द्वारा शुरू किए गए अभियान के दौरान अब तक 46 शव बरामद किए जा चुके हैं। आपदा प्रभावित इलाके में अभी भी एनडीआरएफ की 2 टीमें राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं। अभियान के दौरान मिट्टी और चट्टानों में फंसे 3 लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला जा चुका है। (भाषा)