भूखे पाकिस्तानियों ने भुट्‍टो की इफ्तार पार्टी में मचाई लूट (वीडियो)

Webdunia
नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान बड़ी पहचान आतंकवाद, बम, बारूद और गोलियों की वजह से ही ज्यादा है, लेकिन उसकी एक और पहचान है। शायद आप सब भी इस पहचान से परिचित होंगे ही। पाकिस्तानियों की दूसरी पहचान भुक्खड़ लोगों की है। इन्हें जहां भी ढंग का खाना मिल जाता है, वे भूखे भेड़िए की तरह टूट पड़ते हैं। ... और खाने की छीनाझपटी मच जाती है। यूं तो ऐसे वीडियो पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन ताजा वीडियो है पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुखिया बिलावल भुट्‍टो की इफ्तार पार्टी का। 
 
दरअसल, स्व. बेनजीर भुट्‍टो के बेटे बिलावल ने रमजान के दौरान लाहौर स्थित अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी न्योता दिया था। गौरतलब है कि रमजान में रोजेदार दिनभर कुछ खाते-पीते नहीं हैं। सूरज डूबने के पश्चात ही कुछ खाकर अपना रोजा खोलते हैं, जिसे इफ्तार कहा जाता है। 
 
बिलावल की इफ्तार पार्टी में जैसे ही लोगों को खाने के लिए छोड़ा गया वे खाने पर इस तरह टूट पड़े मानो उन्होंने कई दिनों से खाना नहीं खाया हो। खाने को देखकर वे सभी तमीज और तहजीब भूल गए और एक तरह से उन्होंने खाना लूटना शुरू कर दिया। इस भागदौड़ में कई प्लेटें ही टूट गई। खाने के पतीले उलट दिए गए। चम्मच नहीं मिली तो लोगों ने बिरयानी और मीट में हाथ ही डाल दिया है। 
इसी बीच, किसी ने खाने की इस लूट का वीडियो भी बना लिया, जिसे फेसबुक पर लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 1100 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और इस पर 1000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। खैर, जो भी हो मगर भारत के साथ एक हजार साल तक युद्ध करने का दंभ रखने वाली स्व. बेनजीर के बेटे की यह इफ्तार पार्टी पाकिस्तान के लिए हंसी का सबब बनी हुई है। 

वीडियो और फोटो : यूट्यूब 

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

PM मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की वार्ता, रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ प्रदर्शन, शहर में आंशिक बंद

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी शुरू, यात्रा मार्ग को जोन में बांटा, 6000 से ज्‍यादा जवान होंगे तैनात

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अगला लेख