बिटकॉइन : देशभर में 4-5 लाख एचएनआई को आयकर के नोटिस

Webdunia
सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (20:53 IST)
नई दिल्ली। आभासी मुद्रा बिटकॉइन में निवेश व कारोबार मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आयकर विभाग देशभर में चार से पांच लाख अति धनाढ्य व्यक्तियों (एचएनआई) को नोटिस जारी करने की तैयारी में है।


ये एचएनआई वे हैं, जो इस मुद्रा के एक्सचेंजों में कारोबार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कर अधिकारियों ने इस मामले में पिछले सप्ताह इस तरह के नौ एक्सचेंजों का सर्वे किया था। यह कदम कर चोरी पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत की गई।

अधिकारियों के अनुसार इन एक्सचेंजों में अनुमानत: 20 लाख इकाइयां पंजीबद्ध थीं, जिनमें से चार से पांच लाख परिचालन में हैं और कारोबार व निवेश कर रही हैं।

सूत्रों ने कहा कि कर विभाग की बेंगलुरु जांच इकाई ने अपने सर्वे में मिली जानकारी को देश भर में आठ ऐसी ही इकाइयों को भेजी है। इकाई ने सर्वे में डेटा बेस से व्यक्तियों व इकाइयों के बारे में जानकारी मिली थी।

जानकार अधिकारियों के अनुसार, ‘विभाग को सर्वे में जिन इकाइयों व व्यक्तियों का रिकॉर्ड मिला है, उनकी जांच कर चोरी आरोपों के तहत की जा रही है। नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उन्हें बिटकॉइन निवेश व कारोबार पर पूंजीगत लाभ कर का भुगतान करना होगा।’

उन्होंने कहा कि लगभग 4-5 लाख एचएनआई व उनके कारोबारों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसके तहत पहले उनसे वित्तीय जानकारी मांगी जाएगी और उसके बाद कर मांग तय होगी।

उल्लेखनीय है कि देश में बिटकाइन जैसी आभासी मुद्राएं फिलहाल अवैध हैं। आयकर विभाग ने मौजूदा प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने कथित रूप से कर चोरी के मामले में पिछले सप्ताह दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और गुरूग्राम सहित नौ बिटकाइन एक्सचेंज परिसरों की पड़ताल की है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

LIVE: महाराष्‍ट्र में महायुति की बड़ी बैठक आज, होगा CM पर फैसला

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

Maharashtra Election Results 2024 : महाराष्ट्र में 288 में महायुति ने जीती 230 सीटें, एमवीए 46 पर सिमटी, चुनाव परिणाम की खास बातें

अगला लेख