जनता के पैसे पर डाका डाल रहे हैं केजरीवाल: भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (14:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मानहानि के मामले का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी के बिल का भुगतान दिल्ली सरकार के खजाने से किए जाने को केजरीवाल के भ्रष्टाचार, जनता के पैसे पर डाका और अनैतिकता की पराकाष्ठा करार दिया है।
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपनी आदत अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली को बदनाम किए जाने को लेकर मानहानि के मुकदमे में केजरीवाल ने अपने वकील जेठमलानी को करीब चार करोड़ रुपए के बिल का दिल्ली सरकार के खजाने से भुगतान किया है और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने अपने अधिकारियों को उस फाइल को उपराज्यपाल के पास स्वीकृति के लिए नहीं भेजने के निर्देश भी दिए थे।
 
ALSO READ: मुश्किल में केजरीवाल, मानहानि मामले में जेठमलानी की फीस पर बवाल...
जावड़ेकर ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी साफ किया है कि यह एक व्यक्तिगत मामला है। केजरीवाल के मिथ्या आरोपों पर जेटली ने मानहानि का मुकदमा कायम करने पर स्वयं अपनी आय से दस लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी अदा की थी और अपने वकीलों को भी वह स्वयं अपनी आय से फीस देते हैं। लेकिन इस व्यक्तिगत मामले को लेकर भी केजरीवाल ने सरकारी खजाने से वकील को भुगतान करके भ्रष्टाचार किया है। यह कदम ना केवल अवैध है बल्कि अनैतिकता की पराकाष्ठा भी है। 
 
उन्होंने सवाल किया कि अगर अदालत केजरीवाल पर दस करोड़ रुपए के जुर्माने का फैसला सुना दे तो क्या वह उसका भुगतान दिल्ली की आम जनता के पैसे से करेंगे। केजरीवाल के खिलाफ ऐसे सात मामले लंबित है और उन पर सौ करोड़ रुपए का जुर्माना होता है तो भी क्या वह सरकारी खजाने का दुरुपयोग करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि डेंगू के उपचार और सफाई कर्मियों के वेतन देने के लिए केजरीवाल सरकार पैसे की कमी का रोना रोती है और अपने निजी मुकदमों में वकीलों की फीस भरने के लिए अवैध रूप से इतनी बड़ी रकम का भुगतान करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम का चुनाव आने वाला है। केजरीवाल अपनी ईमानदारी का डंका पीट रहे हैं और दिल्ली की जनता देख रही है कि केजरीवाल उसके पैसे पर किस प्रकार डाका डाल रहे हैं? 
 
जेठमलानी द्वारा केजरीवाल से पैसे नहीं लेने का बयान दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने कहा कि सत्याग्रह में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमे में मदद करने वाले बहुत से वकील अपनी फीस नहीं लेते हैं लेकिन वे उसके लिए बिल भी नहीं भेजते हैं। जेठमलानी ने इस मामले में बिल भेजा है जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

चीन की तरह HMPV वायरस के भारत में आउटब्रेक होने का कितना डर, कोरोना की तरह क्या फेफड़ों के संक्रमण का खतरा?

सऊदी अरब में भीषण बाढ़: क्या पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी और जलवायु परिवर्तन का संबंध है?

LIVE: कांग्रेस का बड़ा एलान, जीवन रक्षा योजना के तहत देगी 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

जर्मनी में भारतीय सबसे अधिक कमाते हैं, आखिर क्या है इसकी वजह?

उज्‍जैन महाकालेश्‍वर की आरती में ‘भस्‍म’ होती आस्‍था, दर्शन और आरती घोटालों से भंग हो रहा भक्‍तों का मोह

अगला लेख