BJP ने लगाया कोविड किट की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप, अमरिंदर से मांगा इस्तीफा

Webdunia
मंगलवार, 8 जून 2021 (19:03 IST)
नई दिल्ली। पंजाब की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने निजी कंपनियों को कोविड किट का ठेका देने में हुए कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के इस्तीफे की मांग की।
 
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अप्रैल के महीने में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए 'फतेह किट' का ठेका पहले एक कंपनी को 837 रुपए प्रति किट के हिसाब से दिया और इसके बाद अगले कुछ सप्ताह में दो और ठेके 1,226 रुपए प्रति इकाई और 1,338 रुपए प्रति इकाई के हिसाब से दिए गए।
 
भाटिया ने कहा कि पहले दिए गए ठेके के मुकाबले अंतिम ठेका 60 प्रतिशत अधिक था। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार के रास्ते खोजने का आरोप लगाया। भाटिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह शर्म की बात है कि कांग्रेस महामारी के दौरान भी भ्रष्टाचार कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों को ठेका दिया गया उनके पास अनिवार्य लाइसेंस भी नहीं था। इससे एक दिन पहले विपक्षी पार्टियों शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने भी 'फतेह किट' की खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
 
फतेह किट में कोविड-19 के मरीजों के लिए एक पल्स ऑक्सीमीटर, एक थर्मामीटर, फेस मास्क, स्टीमर, सेनिटाइजर, विटामिन सी, जिंक की गोलियां और कुछ दवाएं होती हैं। भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने निजी अस्पतालों को मुनाफा कमाने के लिए टीके बेचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 3 आतंकवादी ढेर, 3 पुलिसकर्मी शहीद

LIVE: कठुआ मुठभेड़ में 3 कांस्टेबल बलिदान, 3 आतंकी ढेर

ड्रग सेंसस कराने की जरूरत क्यों पड़ी पंजाब सरकार को?

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज, 6 बार एसोसिएशन ने की CJI से मुलाकात

अगला लेख