कांग्रेसी पंजे के खिलाफ भाजपा ने दी चुनाव आयोग में दस्तक

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (06:52 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनाव में सचमुच ही इस बार मजा आने वाला है। राज्य की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव की ताजपोशी कर दी है। उसके तुरंत बाद समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के बीच संभावित महागठबंधन की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। इस बीच भाजपा ने कांग्रेस पार्टी की मान्यता खारिज करने और उसका चुनाव चिन्ह हाथ जब्त करने का अनुरोध करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने 11 जनवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनवेदना सम्मेलन के दौरान वोटरों को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर बरगलाने की कोशिश की। ये सीधे-सीधे चुनाव आयोग के निर्देशों और हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले का उल्लंघन है। पार्टी ने राहुल गांधी के भाषण की वीडियो सीडी भी चुनाव आयोग को सौंपी है।
 
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंचा। अपनी सात पन्नों की शिकायत में राहुल गांधी पर लंबे चौड़े आरोप लगाए गए। राहुल गांधी की 11 जनवरी को जन वेदना सम्मेलन के दौरान दिए गए भाषण की वीडियो सीडी भी सौंपी।
 
इस भाषण में राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी सौ साल पुरानी है। एक दिन वो भगवान शिव की फोटो देख रहे थे, उसमें कांग्रेस पार्टी का चिन्ह दिखाई दिया। फिर गुरुनानक, भगवान बुद्ध, महावीर और हजरत अली की फोटो देखी, तो उन सभी में कांग्रेस का चिन्ह देखा। 
 
भाजाप का आरोप है कि राहुल गांधी का ये बयान वोटरों को धार्मिक आधार पर बरगलाने की कोशिश है। चुनावी आचार संहिता लगी हुई है, और ऐसे समय में इस तरह का बयान देना पूरी तरह से गैर-कानूनी है। दो जनवरी को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले का हवाला देते हुए भाजपा ने कहा है कि उस फैसले में कहा गया था कि कोई भी राजनीतिक दल धर्म-जाति के आधार पर वोटर को प्रभावित नहीं कर सकता। राहुल गांधी का ये बयान इस फैसले का भी उल्लंघन करता है। इसके अलावा चुनावी आचार संहिता का भी खुलेआम उल्लंघन है।
 
भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने बयान के जरिए लोगों के बीच ये भ्रम फैलाने की कोशिश की है कि भगवान शिव, बुद्ध, महावीर, गुरु नानक और इस्लाम से जुड़ी तस्वीरों में कांग्रेस पार्टी का चुनाव निशान यानी हाथ का चिन्ह दिखाई देता है। कांग्रेस पार्टी ने भी अब तक राहुल गांधी के बयान से खुद को अलग नहीं किया है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी इसमें शामिल दिखाई देती है। भाजपा ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि कांग्रेस पार्टी को मिली राष्ट्रीय राजनीतिक दल की मान्यता को तत्काल खारिज किया जाए और उसका चुनाव निशान यानी हाथ का चिन्ह जब्त किया जाए। 
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी गलतियां मुझसे भी होती हैं : मोदी

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

बच्चों के बाद पहली बार बुजुर्ग भी HMPV संक्रमित, गुजरात और यूपी में मिले मरीज

Weather Update: कश्मीर से यूपी तक शीतलहर और कोहरे का कहर, सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित

LIVE: यूपी में 60 साल की महिला HMPV संक्रमित, देश में अब तक 12 मरीज

अगला लेख