भगवान राम पर भाजपा का कोई कॉपी राइट नहीं है, शशि थरूर का BJP को जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (09:42 IST)
राम या परमात्मा पर भाजपा का कोई कॉपीराइट नहीं है
प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने के सवाल पर बोले शशि थरूर 
नहीं थम रहा अयोध्या नहीं जाने का विवाद

पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने और नहीं जाने को लेकर विवाद जारी है। अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दिया है।

बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के सीनियर नेता शामिल नहीं हुए थे, जिसको लेकर कांग्रेस पर 'हिंदू विरोधी' होने का दावा किया गया। इसको लेकर जब शशि थरूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कार्यक्रम में नहीं गए तो इसका मतलब ये नहीं उन्होंने बीजेपी के लिए भगवान राम को त्याग दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने राम बीजेपी को नहीं सौंपूंगा।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सीनियर लीडरशिप के शामिल नहीं होने पर टिप्पणी की है। थरूर ने कहा कि वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने बीजेपी के लिए भगवान राम को त्याग दिया है।

इंडिया टुडे से बात करते हुए थरूर ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो बचपन से ही राम की प्रार्थना करता रहा है, मैं अपने राम को बीजेपी को समर्पित नहीं करने जा रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि राम या परमात्मा की किसी अन्य देवता पर भाजपा का कोई कॉपीराइट है।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने घोषणा की थी कि वो प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे क्योंकि यह आरएसएस और भाजपा का कार्यक्रम था। शशि थरूर ने कहा कि वह अयोध्या जाने के लिए अपना समय खुद चुनेंगे। उन्होंने कहा कि इसका शायद राजनीति से कोई लेना-देना नहीं होगा, क्योंकि मैं प्रार्थना करने के लिए मंदिरों में जाता हूं। मैं राजनीति करने नहीं जाता।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी हिंदू धर्म या भगवान राम के बारे में कभी कुछ नकारात्मक नहीं कहा। पार्टी ने केवल ये कहा कि प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जाने का मतलब सत्तारूढ़ पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल होना होता।

शशि थरूर ने पार्टी के 'हिंदू विरोधी' होने के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उनका ये कहना कि हम अयोध्या नहीं आए इसलिए हम हिंदू विरोधी है, ये बेतुका है। भारत की 80 फीसदी आबादी हिंदू है। कांग्रेस के भी 80 फीसदी लोग हिंदू हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे पास इस विचार से सहमत होने का कोई भी कारण नहीं है कि हिंदुत्व को प्रधानमंत्री की भूमिका में बीजेपी द्वारा आयोजित एक्सरसाइज में भागीदारी से परिभाषित किया गया है। मुझे नहीं लगता कि ये बिलकुल भी हिंदू धर्म है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में 73 पाकिस्तानी एजें‍ट गिरफ्तार, क्या बोले CM हिमंत सरमा

फैज की नज्म पढ़ी तो अभिनेता की पत्नी पर हो गया मुकदमा, आयोजक भी नप गए

MP में मेट्रो परियोजना से तुर्किये की कोई कंपनी जुड़ी मिले तो ठेका तुरंत करें रद्द, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए आदेश

राहुल गांधी बोले, भाजपा का मॉडल अरबपतियों को धन देना, कांग्रेस का मॉडल गरीबों की जेब में पैसा डालना

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

अगला लेख