भाजपा नेता की भविष्यवाणी, 2029 में हिन्दुओं का लाडला होगा भारत का प्रधानमंत्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (19:02 IST)
Who will be Prime Minister of India in 2029: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं भाजपा के नेता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा हिंदू संघर्ष में नेतृत्व कर रहे हैं। 2029 में हिंदुओं का सबसे लाडला व्यक्ति ही देश का प्रधानमंत्री बनेगा।
 
अब उम्मीद जगी : स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जो कुछ भी हुआ वह बहुत बड़ा संकेत है। देवेंद्र फडणवीस, योगी आदित्यनाथ और हिमंत विश्व शर्मा हिंदू संघर्ष में अगुवाई कर रहे हैं और इन्हें व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। इसी के चलते देश ही नहीं विश्व में हिंदुओं को अब सुरक्षित रहने की उम्मीद जगी है। वर्ष 2029 में हिंदुओं का सबसे लाडला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनेगा। ALSO READ: संभल हिंसा में बाबर और बांग्लादेश की एंट्री, आखिर क्या बोल गए योगी बाबा
 
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार की खबरों पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सनातनी बांग्ला संस्कृति को मिटाने की कोशिश की गई है। बांग्लादेश की यह घटना भारत की संप्रभुता को चुनौती है क्योंकि बांग्लादेश का उदय भारत के सहयोग से ही हुआ था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो लड़ाई लड़ी गई थी वह पाकिस्तान परस्त मुसलमानों और बांग्लादेश के बंगाली लोगों के बीच थी। बंगाली लोग इस्लामिक देश में होने के बाद भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहे और अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए लड़ते रहे।
योगी के बयान का समर्थन : स्वामी चिन्मयानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था, मुगल शासक बाबर ने अयोध्या और संभल में जो किया, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या, संभल और बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है उसकी सोच एक है। बांग्लादेश की सनातनी बंगाली संस्कृति को मिटाने की कोशिश की गई है। ऐसे में तीनों की सोच और तीनों का डीएनए एक ही है। ALSO READ: संभल हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर
 
वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व पूर्व की भांति 2027 में भी बरकरार रहेगा, जबकि 2029 में जो भी प्रधानमंत्री बनेगा, वह देश के हिंदुओं का सबसे लाडला होगा। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख