Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुमराह करने की बजाय काम करे मोदी सरकार : खड़गे

हमें फॉलो करें गुमराह करने की बजाय काम करे मोदी सरकार : खड़गे
, मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (18:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि 'खूबसूरत नारों और जुमलेबाजी' से पेट नहीं भरता इसलिए उसे लोगों को गुमराह करने की बजाय काम करना चाहिए।


राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा में हिस्सा लेते हुए खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री बराबर यह प्रदर्शित करने का प्रयास करते हैं कि सबकुछ पिछले चार साल के दौरान हुआ है। कांग्रेस सरकारों ने जो काम किए हैं उन्हें भूलकर वे बार-बार पिछले सात दशक की उपलब्धियों के बारे में पूछते रहते हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि देश ने धरती से लेकर अंतरिक्ष तक जहां भी अंगुली रखेंगे, हर तरक्की में कांग्रेस की ही देन नजर आएगी।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी जानना चाहिए कि कांग्रेस सरकारों ने ही देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत की, बीएचईएल जैसी कई बड़ी सरकारी कंपनियां दीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जैसे शोध केंद्र देकर अपने सेटेलाइट विकसित करने का अवसर दिया, हरित क्रांति देकर अन्न उत्पादन का कौशल दिया, बांग्‍लादेश को पाकिस्तान से मुक्त कराया, गुटनिरपेक्ष देशों के पहले सम्मेलन के नेतृत्व का मौका दिया और देश के लोकतंत्र को मजबूत किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी की है और खूबसूरत नारे दिए हैं और पुरानी योजनाओं के नाम बदलकर उन्हें नया बताकर उनका उद्घाटन किया है। इस तरह के काम से लोगों का पेट नहीं भरता है। इसके लिए ठोस काम करने पड़ते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विपक्ष के हंगामे के कारण बाधित हुआ प्रश्नकाल