राहुल गांधी की पीएम मोदी पर टिप्पणी से बवाल, भाजपा नाराज

Webdunia
शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016 (09:54 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'दलाली' संबंधी टिप्पणी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उनकी टिप्पणियां भारतीय राजनीति में बेहद निचले स्तर की हैं और वह हताशा में बोल रहे हैं।
 
भाजपा महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक है। ऐसी टिप्पणियां उनका मानसिक दिवालियापन जाहिर करती हैं। लक्षित हमलों को लेकर सेना और प्रधानमंत्री की हर ओर तारीफ हो रही है। मोदी के फैसले के लिए उनकी सराहना हो रही है और यह बात राहुल पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी हताश हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि लक्षित हमलों पर राजीनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल का खून की दलाली का बयान गलत है। देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री का कदम सही है। 
 
पार्टी के एक अन्य राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा 'उनकी टिप्पणियां भारतीय राजनीति में बेहद निचले स्तर की हैं। यह न केवल निंदनीय है बल्कि आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष की ओर से आई एक गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी है। लक्षित हमले नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर हुए लेकिन राहुल गांधी ने तो अपनी ही पार्टी पर लक्षित हमला कर डाला।'
 
राहुल पर कटाक्ष करते हुए शर्मा ने कहा कि दलाली उनका और कांग्रेस का स्वभाव है। उन्होंने कथित 2जी, सीडब्ल्यूजी, कोयला घोटालों का जिक्र किया जो संप्रग सरकार के कार्यकाल में हुए। शर्मा ने आरोप लगाया कि खुद राहुल गांधी 5000 करोड़ रुपए के नेशनल हेराल्ड घोटाले में जमानत पर हैं।
 
संजय निरूपम सहित कुछ कांग्रेस नेताओं की विवादित टिप्पणियों का संदर्भ देते हुए शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल भ्रमित है क्योंकि पठानकोट और उड़ी आतंकी हमलों के बाद वह मोदी की आलोचना कर रहे थे और जब प्रधानमंत्री ने लक्षित हमलों का आदेश दे दिया तब विपक्षी दल को समझ में ही नहीं आया कि क्या प्रतिक्रिया दी जाए।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला कर गुरुवार को आरोप लगाया था कि वे गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रहे हैं और सीमा की रक्षा करने वाले देश के जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब

अगला लेख