मन की बात का 100वां एपिसोड, क्या है भाजपा का प्लान

Webdunia
रविवार, 30 अप्रैल 2023 (08:20 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज 100वां एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है। सरकार के साथ ही सत्तारुढ भाजपा ने भी आज कार्यक्रम को लेकर बड़ी तैयारी की है। पार्टी देशभर में सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम का प्रसारण करेगी। भाजपा के सभी सांसद और विधायक जनता के बीच रहकर पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे। संयुक्त राष्‍ट्र में भी मन की बात का प्रसारण होगा।
 
ज्यादा से ज्यादा लोग मन की बात सुन सके इसके लिए भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश की विविध भाषाई और क्षेत्रीय संस्कृतियों को भी एक साथ लाने का काम किया। उन्होंने लोगों से रविवार को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को सुनने की अपील की। उन्होंने दुनिया को देश की समृद्ध विरासत और इतिहास से अवगत कराने का भी प्रयास किया।
 
भाजपा की झारखंड इकाई ने रविवार को प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी को नौ हजार स्थानों पर सुनने की व्यवस्था की है। इसके प्रसारण से एक दिन पहले पार्टी ने राज्य में दीपोत्सव मनाया।
 
वित्त मंत्रालय ने 'मन की बात' की 100वीं कड़ी में 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने का फैसला किया है। गृहमंत्री अमित शाह मुंबई में, स्मृति ईरानी अमेठी में और राजनाथ सिंह दिल्ली में मन की बात सुनेंगे। यह एपिसोड टीवी चैनलों, निजी रेडियो स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो सहित 1,000 से अधिक रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने इसे लेकर ट्वीट किया, ‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए।

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा।’
 
‘मन की बात’ कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

2,000 रुपए के उछाल के साथ सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे भाव

GTRI का सुझाव, भारत अपनी प्राथमिकताओं के नजरिए से करे अमेरिका की हर मांग का आकलन

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

अगला लेख