Delhi Election : भाजपा ने बनाई 230 संभावित उम्मीदवारों की सूची, कुल 70 सीटों पर होगा विधानसभा चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (22:03 IST)
BJP Election Candidate : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी की राज्य चुनाव समिति ने कुल 70 सीट के लिए लगभग 225 से 230 संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की है। चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्‍येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों की सूची बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।
 
पार्टी नेताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए बृहस्पतिवार को चार घंटे से अधिक समय तक बैठक की।
ALSO READ: केजरीवाल का दावा, पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बता रही है भाजपा
उन्होंने कहा, चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्‍येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।
 
भाजपा, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय ले रही है, जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने भी अब तक 21 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
ALSO READ: दिल्ली चुनाव : AAP की अंतिम सूची में केजरीवाल और आतिशी के भी नाम, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
पार्टी के नेता ने बताया कि अब तक जो नाम चुने गए हैं, उनमें भाजपा की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में दल बदलने वाले अन्य दलों के प्रमुख चेहरे और पार्टी के मौजूदा विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। 
 
भाजपा को दिल्ली चुनाव घोषणा पत्र के लिए एक लाख से अधिक सुझाव मिले : भारतीय जनता पार्टी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी तथा सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं।
 
दिल्ली में भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रमुख बिधूड़ी ने कहा कि जनता से प्राप्त ‘फीडबैक’ में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को एक ‘धोखा’ बताया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि मुफ्त में बिजली, पानी और बस यात्रा की सुविधाएं जारी रहेंगी और इनका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे जनता को इसका वास्तविक लाभ मिल सके।
 
भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी ने आप की मुफ्त सुविधाओं और महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा उपचार देने जैसे चुनावी वादों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाएं बनाई हैं।
ALSO READ: दिल्लीवासियों को केजरीवाल पर भरोसा, उन्हें किसी और की जरूरत नहीं : मनीष सिसोदिया
बिधूड़ी ने कहा, लोगों की ओर से मिले अधिकतर सुझाव दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी सीवर के पानी की समस्या, बिजली के महंगे बिल, प्रदूषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा से संबंधित थे। उन्होंने दावा किया कि महिलाएं मुफ्त बस यात्रा को ‘धोखा’ मानती हैं, क्योंकि सड़कों पर बसें उपलब्ध ही नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त हुए इन सुझावों को भाजपा, सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार से अधिक सुझाव और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाली ‘संकल्प पत्र’ वैन के माध्यम से 60 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

SC ने कहा- सेंथिल बालाजी को मंत्री बनाना बेहद गलत, धनशोधन मामले में मिली है जमानत

RSS नेता हत्याकांड : 17 आरोपियों को जमानत के खिलाफ होगी जांच, Supreme Court ने स्‍वीकारी NIA की याचिका

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

केजरीवाल का दावा, पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बता रही है भाजपा

Gujarat : सूरत में 8.57 करोड़ रुपए का सोना जब्त, 2 लोग हिरासत में

अगला लेख