भाजपा ने बंगाल में किसानों को पिछला बकाया देने का किया वादा

Webdunia
शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (23:02 IST)
नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के बाद यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के प्रत्येक किसान को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 18000 रुपए की पिछली सहायता राशि भी मिले, जिससे वे ममता बनर्जी सरकार में वंचित रह गए थे।

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में केंद्रीय योजना के कार्यान्वयन के लिए अपनी सहमति दे दी। इस योजना के तहत किसानों को तीन समान किश्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपए मिलते हैं।

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो द्वारा लिए गए फैसले को भाजपा के उस आरोप के जवाब के रूप में देखा जा रहा है कि उनकी पार्टी राज्य के किसानों को योजना का लाभ लेने से रोक रही है।

विजयवर्गीय ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ममता बनर्जी सरकार के जाने और भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद बंगाल के किसानों को उनका हक मिलेगा।

उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले प्रत्येक साल के बकाया राशि के तौर पर 18000-18,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा, जो पहले ही देश के बाकी हिस्सों के किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है।उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कोयला और बालू खनन पर माफिया का नियंत्रण है और वे पशु तस्करी में लिप्त हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के गिरोह में शामिल लोगों को भाजपा राज्य से बाहर कर देगी।तृणमूल को ‘वायरस’ बताते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रैली में कहा कि उनकी पार्टी इसका टीका है जो मई के बाद सत्तारूढ़ पार्टी को राज्य में सत्ता से बाहर कर देगी।

राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।यह दावा करते हुए कि भाजपा के पास पहले से ही पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ सदस्य हैं, घोष ने कहा कि राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने के लिए उनके खिलाफ लगभग 29,000 मामले दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा, पिछली वाम मोर्चा और मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार विकास करने में विफल रही है। भाजपा सुनिश्चित करेगी कि राज्य विकास के मार्ग में आगे बढ़े।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यूट्यूबर ज्योति के अकाउंट में कितनी है संपत्ति?

मास्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, आसमान में चक्कर काटता रहा भारतीय सांसदों का विमान

अगला लेख