गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले BJP का मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2023 (00:56 IST)
BJP's voter registration drive in Gujarat : आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शुक्रवार को हाल में 18 वर्ष के हुए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने और मौजूदा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अद्यतन करने में मदद करने के लिए एक अभियान शुरू किया।
 
पटेल ने शहर के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के सोला इलाके में एक आवासीय सोसायटी से राज्यव्यापी ‘मतदाता चेतना अभियान’ की शुरुआत की जबकि पाटिल ने सूरत शहर के सचिन इलाके में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
 
घाटलोडिया विधानसभा सीट से पटेल विधायक हैं। राज्य के मंत्रियों और विधायकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में भाजपा कार्यकर्ता हाल ही में 18 वर्ष के हुए लोगों को मतदाता के रूप में नामांकित करने और मौजूदा मतदाताओं को उनके विवरण मतदाता सूची में अद्यतन करने में मदद करने के लिए अभियान के तहत हर घर से संपर्क करेंगे।
 
पटेल ने कहा, नए मतदाताओं को नामांकित करने के लिए चल रहे अभियान में सरकार की मदद करने के लिए गुजरात भाजपा ने यह मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। मैं उन सभी युवाओं से आग्रह करता हूं जो अब पहली बार मतदाता बने हैं, वे इस अभियान में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद करें।
 
मुख्यमंत्री ने एक ट्रक को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें एक झांकी के जरिए लोगों को पहली बार मतदाता के रूप में नामांकित होने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई थी। झांकी में यह भी बताया गया है कि लोग मौजूदा मतदाता सूची में आवासीय पते जैसे अपने विवरण कैसे बदल सकते हैं या अद्यतन कर सकते हैं। सूरत में पाटिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा को देशभर में 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में पूरे देश में इस तरह के मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे शत-प्रतिशत नए मतदाताओं का नामांकन सुनिश्चित करें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अगला लेख