Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने परिवारवाद को दिया मौका, काशी में पीएम मोदी ने कोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Maharashtra Assembly Elections

विकास सिंह

, मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (12:30 IST)
परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर हमला करने वाली भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव जीतने के लिए अपने ही फॉर्मूले पर ताक पर रख दिया है। हैरत की बात यह है कि रविवा को जब प्रधानमंत्री परिवारवाद को लेकर काशी से विपक्ष पर हमलावर थे, उसी दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की उसमें परिवारवाद से आने वाले कई चेहरों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद के चेहरे-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की अपनी जो पहली सूची जारी की है उसमें सियासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कई चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा ने अपनी पहली सूची में पार्टी के दिग्गज नेताओं के बेटे, बेटियों और भाई को टिकट दिए हैं। भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद अशोक चाव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को नांदेड के भोकर विधानसभा सीट से और मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार के भाई विनोद शेलार को मालाड से चुनावी मैदान में उतारा है।
 ALSO READ: लोकसभा चुनाव में छिटके OBC-दलित वोटर्स को BJP ने हरियाणा में साधा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी होंगे गेमचेंजर?
इसके साथ भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के नारायण राणे के बेटे नीतीश राणे को, पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बेटे संतोष दानवे, राज्यसभा सांसद धनंजय महाडिक के छोटे भाई अमल महाडिक को कोल्हापुर विधानसभा से टिकट दिया है। इसके साथ पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर को लातूर जिले की निलंगा सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व सांसद अनिल शिरोले के पुत्र सिद्धार्थ शिरोले को पुणे की शिवाजीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

झारखंड में भी परिवारवाद को बढ़ावा- वहीं झारखंड में भी भाजपा ने परिवारवाद को जमकर बढ़ावा दिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास को जमशेदपुर पूर्वी से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया। वहीं, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन को सरायकेला से और चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से टिकट दिया गया। इसके साथ ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से टिकट दिया, वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के भाई शत्रुघ्न महतो को बाघमारा से मैदान में उतारा गया है.
 ALSO READ: झारखंड चुनाव में गेमचेंजर महिला वोटर्स को साधने चुनावी लॉलीपाप, 25 से 30 हजार रुपए तक देने का वादा
काशी में पीएम मोदी ने परिवारवाद को कोसा-भाजपा जहां एक और चुनाव जीतने के लिए परिवारवाद से किनारा करती हुई दिख रही है। वहीं काशी में पीएम मोदी ने परिवारवाद की   राजनीति पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राजनीति में परिवारवाद से युवाओं को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। पीएम ने कहा कि वह एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लेकर आएंगे जिनका राजनीति से कोई पारिवारिक जुड़ाव नहीं है। इस पहल के तहत इन युवाओं को नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा, ताकि देश का भविष्य और भी उज्जवल हो सके।

इसके साथ पीएम मोदी ने अपने भाषण में काशी की दुर्दशा के लिए परिवारवाद को जिम्मेदार बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि “पहले काशी को उसके हाल पर छोड़ दिया गया था। इसलिए आज मैं हर काशीवासी के सामने एक सवाल उठा रहा हूं। आखिर वो कौन सी मानसिकता है जिसके चलते पहले काशी को विकास से वंचित रखा गया। 10 साल पहले की स्थिति याद कीजिए..बनारस को विकास के लिए तरसाया जाता था। इसका जवाब है, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति।  कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी ऐसे दलों ने बनारस का विकास न पहले प्राथमिकता में था, न भविष्य में कभी होगा। इन दलों ने विकास में भी भेदभाव किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, शीशमहल में करदाताओं के पैसे के दुरुपयोग का आरोप