Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jharkhand Election : कल्पना सोरेन का BJP पर तीखा हमला, बोलीं- साजिश के तहत समय से पहले कराए जा रहे चुनाव

हमें फॉलो करें Hemant Soren_Kalpana Soren

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गिरिडीह , सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (20:02 IST)
Jharkhand Politics News : सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की विधायक कल्पना सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव तय समय से पहले भारतीय जनता पार्टी (JMM) की साजिश के तहत कराया जा रहा है।
 
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदान समय में अंतर और मतदान पिछले चुनाव में पांच से घटाकर इस बार दो चरण में करवाए जाने पर भी सवाल उठाए। कल्पना ने गिरिडीह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निर्वाचन एजेंसियों पर अपना प्रभाव मजबूत कर रही है।
उन्होंने कहा, राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में समय पर हो रहा है। झारखंड को अप्रत्याशित रूप से शामिल किया गया। दिलचस्प बात है कि चुनाव पारंपरिक रूप से पांच चरण में होते थे जो अब महज दो चरण में कराए जा रहे हैं, सभी भाजपा की साजिश के तहत हो रहा है।
 
कल्पना ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम करने के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से ग्रामीण मतदाताओं के मतदान में बाधा उत्पन्न होगी खासतौर पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए मुश्किल होंगी जो आमतौर पर हेमंत सोरेन का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम कर दिया गया है। कई ग्रामीण मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने में चुनौती का सामना करते हैं। यह गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश है जो हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं।
 
कल्पना ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने हेमंत सोरेन को तब कैद करने की कोशिश की जब वह मुख्यमंत्री पद पर आसीन थे। उन्होंने कहा, वे सोरेन को जेल में डालने में सफल नहीं हुए। इसलिए अब उन्होंने हमारे राज्य के आत्मसम्मान पर हमला करना शुरू कर दिया है। झारखंड की जनता 2024 के विधानसभा चुनाव में माकूल जवाब देने को तैयार है।
निर्वाचन आयोग ने झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय घटाने को लेकर झामुमो द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘बेबुनियाद और तथ्यों से परे’ है।
 
निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 29,562 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 24,520 ग्रामीण इलाकों में और 5,042 शहरी क्षेत्र में अवस्थित हैं। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 23,539 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा सिवाय 981 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के।
उन्होंने रेखांकित किया कि 2014 विधानसभा चुनाव में 89 प्रतिशत (22,132) मतदान केंद्रों पर और 2019 के चुनाव में 63 प्रतिशत (18,555) केंद्रों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था। सीईओ ने कहा, इस बार आयोग के विशेष प्रयासों के कारण केवल तीन प्रतिशत (981) मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान का समय चाहे जो भी हो, कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमवीए में 210 सीट पर सहमति बनी, भाजपा फैला रही अफवाह : राउत