दिल्ली चुनाव से सबक ले भाजपा, निगेटिव नहीं पॉ‍जिटिव एजेंडे पर करे फोकस

वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी से बातचीत

विकास सिंह
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020 (09:20 IST)
दिल्ली चुनाव में भाजपा की बड़ी हार के बाद अब मंथन का दौर शुरू हो गया है। भाजपा जिसने दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए जहां एक ओर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की पूरी फौज चुनावी मैदान उतार दी तो दूसरी ओर धर्म के आधार पर भी वोटरों के ध्रुवीकरण की कोशिश की। लेकिन चुनाव नतीजे बताते हैं कि जनता ने भाजपा की इस चुनावी रणनीति को बुरी तरह नकार दिया।
 
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत और भाजपा की बड़ी हार पर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजों का साफ संदेश है कि सरकारों को जनता की खुशहाली पर काम करना चाहिए और राजनीतिक दलों को समाज को बांटने वाली भाषा और अभियान से बचना चाहिए।
 
वे कहते हैं कि दिल्ली चुनाव के नतीजे इन मायनों में बहुत खास हो जाते हैं कि वहां जनता ने केजरीवाल और केंद्र सरकार दोनों के परफॉर्मेंस पर वोट दिया है। दिल्ली में केवल केजरीवाल की सरकार नहीं थी। वहां कानून-व्यवस्था और जमीन से जुड़े मामले सीधे केंद्र सरकार के पास हैं, तो ऐसे में जनता चुनाव में दोनों की परफॉर्मेंस पर वोट कर रही थी।
दिल्ली की इस बड़ी हार के बाद भाजपा के नेताओं को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और उसे लोगों और समाज को बांटने वाले अभियान और बयानों से दूर रहकर अपना ध्यान जनता की भलाई और ऐसे कार्यक्रमों पर फोकस करना चाहिए जिससे लोगों की जिंदगी आसान बन सके।
 
रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि दिल्ली में मोदी और अमित शाह की तमाम कोशिशों के बाद भी लोगों ने केजरीवाल को पसंद किया और इससे साफ संदेश है कि भाजपा को निगेटिव एजेंडे की जगह लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए। अब भाजपा को समाज में बंटवारा कर चुनावी लाभ लेना वाली अपनी रणनीति को बदलना होगा।
 
वे कहते हैं कि दिल्ली चुनाव से साफ संदेश है कि भाजपा आने वाले बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव में निगेटिव एजेंडे की जगह पॉजीटिव एजेंडा पेश करे। वे कहते हैं कि भाजपा ने दिल्ली में वोटरों के जिस तरह धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश की, उसको दिल्ली की जनता ने बुरी तरह नकार दिया और इससे भाजपा को बहुत कुछ सबक लेने के जरूरत है कि वह कम्युनल एजेंडे को अपना चुनावी हथियार नहीं बनाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

अगला लेख