हार पर यूपी भाजपा का मंथन, भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस को क्‍यों कहा भष्‍मासुर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 जुलाई 2024 (13:20 IST)
BJP Working Committee meeting in Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद आज लखनऊ में भाजपा की एक बड़ी और अहम बैठक हो रही है। भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस भष्‍मासुर है, वह अखिलेश यादव को भी जल्‍द ही निपटा देगी।

खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है। इस बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिली हार से लेकर उपचुनाव की तैयारी तक के तमाम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। बैठक में आगे के चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
<

भाजपा उत्तर प्रदेश की लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक का हुआ शुभारम्भ।

प्रदेश अध्यक्ष श्री @bhupendraupbjp ने उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।#BJPUPKaryasamiti2024 pic.twitter.com/5Aeit6ZekX

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) July 14, 2024 >
भाजपा कार्यसमिति की इस बैठक में प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस भष्‍मासुर है, वह अखिलेश यादव को भी जल्‍द ही निपटा देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में आपको आश्वस्त करता हूं कि कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, हमने अपने जीवनकाल में कार्यकर्ता आधारित संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। अपने कार्यकर्ता के सम्मान को लेकर हमने कोई समझौता नहीं किया। पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
 
चौधरी ने कहा ‍कि 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी) के संकल्प को हम सभी कार्यकर्ता पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अभी से हम सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसकर प्राण-पण से लग जाना है और 2027 के चुनाव में विरोधियों को मात देते हुए भाजपा की प्रचंड विजय को सुनिश्चित करना है।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा करीब ढाई हजार कार्यकर्ता और नेता शामिल होने पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश पर भाजपा की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जिन-जिन सीटों पर पार्टी हारी है, उस पर मंथन किया जा रहा है। बैठक में जिन मुद्दों पर फोकस होगा उनमें अधिकारियों के खिलाफ जनता की नाराजगी प्रमुख होगी।
Edited By : Chetan Gour

Show comments

30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी, पुलिस की भूमिका पर भी संदेह, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

video : क्या Covid जितना खतरनाक है Mpox, जानिए Myths और Facts, Ministry of Health ने जारी की चेतावनी

पोर्न इंडस्‍ट्री, सेक्‍स एजुकेशन और रेप की घटनाएं— आखिर कहां थमेगा ये सिलसिला?

हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की, अब होगा ट्रंप से कड़ा मुकाबला

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश तैयार, 2 पाली में होगी exam

10 घंटे ट्रेन फोर्स वन से सफर, क्यों खास है PM मोदी का यूक्रेन दौरा

Weather Updates: त्रिपुरा में बारिश ने ली 22 लोगों की जान, जानिए राजस्थान समेत अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?

जर्मनी के आगे बजट का संकट, क्या यूक्रेन के फंड पर होगा असर

अगला लेख