कर अधिकारियों के अधिकारों में हो सकती है कटौती

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (19:54 IST)
नई दिल्ली। कालेधन की अर्थव्यवस्था के खिलाफ अपना घेरा और कसते हुए सरकार कर अधिकारियों के विवेकाधीन  अधिकारों में कटौती कर सकती है। नीति आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि करचोरी में देनदारी तय  करने के मामले में अधिकारियों के अधिकारों में कटौती की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि बेहिसाबी धन के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच ‘बुक में’ संपत्ति सौदों में इजाफा हो सकता है। ऐसे  में रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए स्टाम्प शुल्क में भी कटौती हो सकती है।
 
पनगढ़िया ने एक निजी टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा कि इसके साथ ही हमें पीछे चलकर कर सुधारों के पूरे सेट  के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। इससे सरलीकरण तथा परिभाषा में सरलता आएगी। इससे इस मामले में कर  अधिकारियों के विवेकाधीन अधिकार या तो पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे या उनमें कमी आएगी। एशियाई विकास बैंक  के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री पनगढ़िया से सरकार की 8 नवंबर की 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा के  मद्देनजर संभावित उपायों के बारे में पूछा गया था।
 
उन्होंने कहा कि जब कर अधिकारियों के पास अधिक विवेकाधीन अधिकार होते हैं तो काफी कर अपवंचना होती है। ऐसे  में हमें इसे सरल करने की जरूरत है। पनगढ़िया ने कहा कि सरलीकरण का मतलब है कि कर छूटों को समाप्त करना।  इसके अतिरिक्त हमें स्थिति को बेहतर तरीके से परिभाषित करने की जरूरत है जिससे कर अधिकारियों के लिए  विवेकाधीन अधिकारों का मामला न बचे।
 
उन्होंने कहा कि सरकार रीयल एस्टेट क्षेत्र में कर चोरी करने वालों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई तेज कर रही है।  उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ऊंचे स्टाम्प शुल्क की चिंता को भी दूर किया जाना चाहिए।
 
नीति आयोग के प्रमुख ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र में हम इसका प्रवर्तन बेहतर तरीके से करेंगे, लेकिन हमें स्टाम्प  शुल्क का मुद्दा हल करना होगा। क्या यह बहुत ऊंचा है? यदि लेन-देन साफ-सुथरे तरीके से होता है तो ऐसे में लेन-देन  की राशि में बढ़ोतरी होगी।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या स्टाम्प शुल्क में कटौती की संभावना है? पनगढ़िया ने कहा कि इसे हम मेज पर लाना  चाहेंगे। पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े नोटों को बंद करने के कदम की जोरदार वकालत की। पूर्व  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई अर्थशास्त्री इसकी आलोचना कर चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि पूर्व में विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में भ्रष्टाचार को समाप्त करने का ऐसा प्रयास नहीं हुआ। ऐसा  पहली बार हुआ है जबकि विकासशील अर्थव्यवस्था का कोई प्रधानमंत्री कह रहा है कि वह इसे समाप्त करेगा और वह  प्रणालीगत तरीके से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।  उन्होंने नोटबंदी को एक आवश्यक कदम बताया। यह पहली बार हुआ है। जो कदम उठाया गया है वह जरूरी था, लेकिन यह आखिरी कदम नहीं है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा से ED की साढ़े 5 घंटे की पूछताछ, जानिए कौनसे दागे सवाल

मुर्शिदाबाद हिंसा पर UP सीएम के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया सबसे बड़ा भोगी

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

चीन को भारी पड़ा अमेरिका को जवाब देना, अब ट्रंप सरकार ने लगाया 245% टैरिफ

मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत, बांग्लादेशी घुसपैठिए बुलाकर दंगे करवाए, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा का हिन्दुत्व सड़ा हुआ, उद्धव ठाकरे ने बताया क्यों किया मुस्लिमों का समर्थन

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर CM साय ने भरी हुंकार, बोले- खात्मे के लिए सरकार पूरी ताकत से है तैयार

UP : मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कई बार समन के बावजूद नहीं हो रही पेश

मुर्शिदाबाद हिंसा केस में NCW ने लिया एक्‍शन, महिलाओं से छेड़छाड़ मामलों की होगी जांच

ईरान-अमेरिका के बीच रोम में होगी दूसरे दौर की परमाणु वार्ता

अगला लेख