BMW से महिला को कुचलने वाले आरोपी ने बताया कितनी शराब पी थी कितनी बार किया था गर्लफ्रेंड को कॉल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (14:32 IST)
पुणे के बाद मुंबई में बीएमडब्‍लू से महिला को कुचलने वाली घटना पूरे देश में चर्चा का विषय है। इस घटना में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह पर आरोप है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के लिए अब पुलिस मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में ले सकती है। बताया जा रहा है कि जांच में मिहिर ने बताया है कि उसने कितनी शराब पी थी।

दरअसल, इस घटना की जांच के दौरान आबकारी अधिकारियों के माध्‍यम से बार का बिल सामने आया है। आबकारी अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी मिहिर शाह और उसके दो दोस्तों ने कार दुर्घटना के दिन कुल 12 बड़े पैग व्हिस्की पी थी। TOI के अनुसार आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब की इतनी मात्रा आठ घंटे तक नशा पैदा कर सकती है। हालांकि पूछताछ के दौरान मिहिर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा ‘मैंने बहुत बड़ी गलती की है, मेरा करियर खत्म हो गया है’

उम्र में बताने में भी धांधली: NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर शाह ने पब में कथित तौर पर एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया, जिसमें उसकी उम्र 27 साल बताई गई थी। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर शाह की उम्र 23 साल है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 साल है। सोर्स का हवाला देते हुए बताया कि पब के प्रबंधन ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें पहचान पत्र दिखाया, जिसमें दिखाया गया था कि वह 27 साल का है, उसके बाद ही उसे अंदर जाने दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके साथ पब में गए उसके तीन दोस्त 30 साल से ज़्यादा उम्र के हैं।

गर्लफ्रेंड को 40 बार कॉल : बता दें कि मिहिर शाह अपनी बीएमडब्‍लू से महिला को टक्कर मारने के बाद घटना स्‍थल से भाग गया था। इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 40 बार कॉल किया। दुर्घटना के बारे में पता चलने के बाद मिहिर की गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन पूजा को फोन किया, जिसने उसे गोरेगांव से उठाया। वह उसे बोरीवली स्थित अपने घर ले गई। घर पहुंचने के बाद परिवार के सभी चार सदस्य अपने दोस्त अवदीप के साथ दो कारों में ठाणे के एक रिसॉर्ट के लिए निकल पड़े। कुछ घंटों के बाद वे मुरबाद के एक अन्य रिसॉर्ट में चले गए। वहां से सोमवार को सभी लोग शाहपुर के लिए रवाना हुए। सोमवार शाम तक मिहिर और अवदीप विरार के एक रिसॉर्ट के लिए निकल गए, जबकि अन्य लोग शाहपुर में ही रुके। पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ के लिए अब उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला : मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार चला रहे मिहिर शाह पर अपनी कार से एक महिला को टक्कर मारने का आरोप है। घटना में महिला की मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय वह नशे में था। मृतक कावेरी नखवा (45) और उनके पति प्रदीप को मिहिर शाह ने टक्कर मार दी थी। यह दुर्घटना रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार कार ने नखवा को करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटा, उसके बाद मिहिर ने कार रोकी अपने ड्राइवर राजर्षि बिदावत के साथ सीट बदली और दूसरी गाड़ी में भाग गया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

23 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के आदेश, कोर्ट ने कहा- 28 अगस्त को करें पेश

8 राज्यों की 9 राज्यसभा सीटों के लिए BJP की लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Good News: देश के जलाशयों का भंडारण स्तर 10 साल के औसत से 14 प्रतिशत अधिक

monkeypox को लेकर Delhi AIIMS का प्रोटोकॉल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Lateral Entry: यह आरक्षण को खत्म करने का पहला कदम था, लेकिन..

सभी देखें

नवीनतम

Bharat Bandh : इंदौर में बेअसर रहा भारत बंद, भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

चंपई की चाल, झारखंड विधानसभा चुनाव में किसको पहुंचाएंगी फायदा?

मोदी के मंत्री चिराग पासवान बोले, आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं

भारत बंद का एक नजारा यह भी, पटना में पुलिसकर्मियों ने SDO को पीटा (Video)

Doctor Rape-Murder Case : हाईकोर्ट ने स्थगित की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई, CBI और राज्य सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट

अगला लेख