जम्मू वायुसैनिक हवाई अड्डे पर ड्रोन बम हमलों और 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 27 जून 2021 (09:56 IST)
जम्मू। जम्मू संभाग में आतंकी हमलों के खतरे के अंदेशे के बीच हाई अलर्ट कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे पर आज तड़के आतंकियों ने कथित तौर पर ड्रोन की मदद से दो धमाके कर सभी को चौंका दिया। इस हमले के तुरंत बाद हवाई अड्डे से 5 किमी दूर 5 किलो की आईईडी के साथ दो आतंकियों की गिरफ्तारी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट घोषित करने पर मजबूर कर दिया।

हालांकि हवाई अड्डे पर हुए दो धमाकों में आतंकियों या ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि फिलहाल अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है लेकिन आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मुताबिक, उन्होंने तड़के आसमान में ड्रोन के उड़ने की आवाजें सुनी थीं और बाद में हुए विस्फोटों के कारण एक इमारत की छत को भी नुक्सान पहुंचा है।

अधिकारियों के मुताबिक जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे में आज यानि रविवार तड़के दो बजे के करीब दो बम धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनकी पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों को तुरंत एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में स्थित एमआइ कक्ष में प्राथमिक उपचार किया गया।

एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस बम निरोधक दस्ते सहित पहुंच चुकी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है। किसी को भी एयरपोर्ट मार्ग के बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं है। अब एयरपोर्ट के भीतर पैरा कमांडो भी जा चुके हैं। यह कमांडो भी पूरे घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगालकर विस्फोट के अहम सुराग जुटाने में मदद करेंगे।

पहला धमाका एयरपोर्ट की बिल्डिंग में हुआ जबकि ठीक पांच मिनट के उपरांत दूसरा धमाका जमीन पर किया गया। इस घटना के तुरंत बाद टेक्निकल एयरपोर्ट से बाहर के आने-जाने वाले मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

वायुसैनिक हवाई अड्डे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है और ऐसे में बम विस्फोट की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है। पुलिस भी विभिन्न पहलूओं पर काम करना शुरू हो चुकी है। शुरूआती जांच में अभी तक जो बात निकलकर सामने आ रही है उससे ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि एयरपोर्ट के भीतर आज सुबह हुए बम धमाके ड्रोन की मदद से किए गए हैं। घटनास्थल से शैल भी बरामद हुए हैं। इस थ्यूरी की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

इस बीच जम्मू के नरवाल इलाके में पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। आतंकवादियों को समय पर गिरफ्तार कर जम्मू शहर में एक बड़ी आतंकी साजिश को टाल दिया गया है। आतंकियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख शापिंग माल के पास से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस ने आप्रेशन शुरू किया। आतंकी शहर में हमले को अंजाम देने से पहले प्रमुख प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, 4,136 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत EVM में होगी बंद

महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल

G20 Summit : PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुला से मुलाकात की; समग्र द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

ईडी ने UP परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के 2 मास्टरमाइंड को लिया हिरासत में

Pollution in Delhi : प्रदूषण को लेकर AAP सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, लोगों को बांटे मास्क

अगला लेख