पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में घर में फटा देसी बम, 3 लोगों की मौत
, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (09:56 IST)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक घर में देसी बम फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक जिले के सागरपारा थाना में आने वाले खैरताला इलाके में यह घटना हुई है। रविवार रात खैरताला निवासी मामून मोल्लाह के घर में देसी बम बनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अचानक विस्फोट हो गया।
इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुर्शिदाबाद जिले के खैरतला निवासी मामून मुल्ला के घर पर रविवार की देर रात अवैध बम बनाने का काम चल रहा था। मृतकों की पहचान मामून मोल्लाह, सकीरुल सरकार, मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है।
Edited By: Navin Rangiyal
अगला लेख