Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, सरकारी बस में सीट के नीचे मिला डेटोनेटर और बम बनाने का सामान, हाई अलर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें government bus
, शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019 (07:30 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में राज्य परिवहन की एक बस में एक डेटोनेटर और देसी बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री मिलने के बाद उसके ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद रायगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
 
महाराष्ट्र परिवहन विभाग का कहना है कि उसे संदेह है कि ड्राइवर और कंडक्टर गलत तरीके से पार्सल लाते लेजाते थे। ऐसे ही किसी पार्सल में डेटोनेटर और देसी बम बनाने का सामान था।
 
पुलिस प्रवक्ता सहायक निरीक्षक कुंदन गावड़े ने बताया कि बुधवार की रात को रासयानी क्षेत्र में दिन के आखिरी फेरे के बाद जब कंडक्टर बस चेक कर रहा था तब उसे सीट के नीच कुछ संदिग्ध वस्तुएं नजर आईं और उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बम खोजी और निष्क्रिय दस्ते को बुलाया। दस्ते को डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, शार्पनेल और बैटरियां मिलीं।
 
गावड़े के अनुसार रायगढ़ पुलिस ने भारतीय विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है। एटीएस इस मामले की जांच कर रही है। 
 
परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने इस सिलसिले में ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में लिया है।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कर्मचारी भविष्य निधि के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाने का फैसला टला