Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली के 30 स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bomb threat to 30 schools in Delhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (19:41 IST)
Threat to Delhi schools case : दिल्ली के करीब 30 विद्यालयों को शुक्रवार तड़के ई-मेल पर बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली, जिसके बाद विभिन्न एजेंसियों ने उनके परिसर की तलाशी ली। अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम श्वान दस्तों के साथ विद्यालयों में पहुंच गईं और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि तलाशी के बाद किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इससे पहले 9 दिसंबर को इसी तरह कम से कम 44 विद्यालयों को धमकी मिली थी। पुलिस ने धमकियों को अफवाह बताया था। लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।  
 
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने आपराधिक धमकी और साजिश का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मई में 250 से अधिक विद्यालयों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों को इसी प्रकार की ई-मेल से धमकियां मिली थीं।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि बम की इन धमकियों का बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, हमें पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से तड़के 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे और ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे फोन (धमकी भरे ई-मेल के संबंध में) आया।
 
उन्होंने बताया, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से सुबह 8:30 बजे फोन आया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम श्वान दस्तों के साथ विद्यालयों में पहुंच गईं और जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) रवि सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक अफवाह होने का संदेह है। सिंह ने कहा, अभी तक की जांच में यह पता चला है कि ई-मेल विदेश से भेजा गया था, लेकिन जांच जारी है। हमारे जिले समेत लगभग 30 विद्यालयों को ऐसे ई-मेल मिले हैं।
 
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को संदेश भेजकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया या अगर बच्चे स्कूल पहुंच गए हैं तो उन्हें आकर वापस ले जाने का अनुरोध किया है। एक पुलिस सूत्र ने बताया कि ए ईमेल रात 12:54 बजे प्राप्त हुए जिनमें भेजने वाले ने विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक और खेल दिवस ​​गतिविधियों का जिक्र किया।
 
सूत्र ने बताया कि मेल भेजने वाले ने यह भी कहा कि शुक्रवार और शनिवार को विद्यालयों में बम विस्फोट हो सकते हैं। सूत्र के अनुसार, ई-मेल में लिखा है : यह ई-मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में बहुत सारे विस्फोटक हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में प्रवेश करते समय उनके बैग की बार-बार जांच नहीं करते।
ई-मेल में लिखा है, बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट कर सकते हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। और आज से 14 दिसंबर तक अभिभावक-शिक्षक बैठक होने वाली है। हमारे गुप्त सूत्रों के माध्यम से, इस बात की भी पुष्टि हुई है कि एक स्कूल खेल दिवस का आयोजन कर रहा है, जिसमें छात्र एक मैदान में इकट्ठा होते हैं यानी भीड़ जुटती है। इससे स्पष्ट रूप से लाभ होगा। इमारत में केवल कुछेक कर्मचारी बचेंगे और चारों ओर देखने वाला कोई नहीं होगा।
 
ई-मेल में कहा गया है कि विस्फोट शुक्रवार और शनिवार को हो सकते हैं। ईमेल में लिखा है, हमारी मांगें जानने के लिए इस ई-मेल का जवाब दीजिए अन्यथा बम विस्फोट कर दिए जाएंगे। कैम्ब्रिज स्कूल की प्रधानाचार्य माधवी गोस्वामी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह स्कूल के मेल देख रही थीं तभी उन्हें यह धमकी वाला मेल दिखा।
 
उन्होंने कहा, मैंने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने सक्रियता से काम किया। दिल्ली पुलिस ने हमें जांच का आश्वासन दिया। हमने अभिभावकों को सूचित किया कि आज कक्षाएं ऑनलाइन होंगी। ‘साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल’ के गार्ड कर्मवीर ने बताया कि उन्हें सुबह 7:20 बजे एक संदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने बच्चों को स्कूल लेकर आने वाले अभिभावकों को बच्चों को वापस ले जाने के लिए कहा।
उन्होंने बताया, स्कूल प्रशासन ने कहा कि सभी छात्रों को वापस जाने के लिए कहने का निर्णय लिया गया। केवल कुछ बच्चे ही परिसर के अंदर थे और उन्हें भी वापस भेज दिया गया। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने विद्यालयों को मिली धमकियों के बारे में एक खबर की क्लिप अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर साझा की।
 
उन्होंने लिखा, इस हफ्ते यह दूसरी बार है जब दिल्ली के विद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह बेहद गंभीर और चिंताजनक है। अगर ऐसा ही होता रहा तो बच्चों पर इसका कितना बुरा असर पड़ेगा? उनकी पढ़ाई का क्या होगा? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में बड़ी गिरावट, 80000 से नीचे आया, चांदी 4200 रुपए टूटी