Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

AAP विधायक नरेश बाल्यान की बढ़ी मुश्किलें, MCOCA केस में 13 दिसंबर तक रहेंगे हिरासत में

हमें फॉलो करें Naresh Balyan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (20:17 IST)
AAP MLA Naresh Balyan Case : दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को संगठित अपराध से संबंधित मामले में 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। याचिका में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया गया था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। आप विधायक को संगठित अपराध मामले में चार दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने उन्हें पहले जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी थी। 
 
विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने पुलिस द्वारा दायर एक याचिका पर बाल्यान को उसकी हिरासत में भेजा है। याचिका में, महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दर्ज मामले में उनसे पूछताछ के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया गया था।
दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने बाल्यान की 10 दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा था कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। मामले में एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर बाल्यान को अदालत में पेश किया गया।
आप विधायक को संगठित अपराध मामले में चार दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अदालत ने उन्हें पहले जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Union Budget 2025 : वित्तमंत्री सीतारमण ने शुरू की आम बजट की तैयारी, अर्थशास्त्रियों ने दिया औद्योगिक नीति लाने का सुझाव