POCSO मामले में बृजभूषण सिंह को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें, क्लोजर रिपोर्ट पर आएगा फैसला

Webdunia
शनिवार, 25 नवंबर 2023 (23:15 IST)
Brijbhushan Sharan Singh Poco : दिल्ली की एक अदालत भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दायर यौन उत्पीड़न की शिकायत के मामले में दिल्ली पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ को स्वीकार करना है या नहीं, इस पर 11 जनवरी को अपना आदेश सुनाएगी।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर शुक्रवार को इस संबंध में आदेश सुनाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मामले को स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं है।
 
लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने कहा था कि एक अगस्त को बंद कमरे में हुई सुनवाई में नाबालिग पहलवान ने अदालत को बताया था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और पुलिस ने जो ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पेश की है, उसका वह विरोध नहीं करती है।
 

दिल्ली पुलिस ने 15 जून को अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें नाबालिग पहलवान से जुड़े मामले को रद्द करने का अनुरोध किया गया था, क्योंकि उसके पिता ने जांच के बीच में एक चौंकाने वाला दावा किया था कि उन्होंने सिंह से बदला लेने के लिए उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत की थी।
 
पुलिस ने सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम को हटाने की सिफारिश की थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने छह महिला पहलवानों द्वारा सिंह के खिलाफ दर्ज कराए गए एक अलग मामले में उन पर यौन उत्पीड़न करने और पीछा करने का आरोप लगाया था।
 
पुलिस के ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल करने के बावजूद अदालत को इस संबंध में फैसला करना है कि वह इसे स्वीकार करेगी या पुलिस को आगे जांच का निर्देश देगी। सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का लगातार खंडन किया है। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

क्या कनाडा को मिलेगा हिन्दू प्रधानमंत्री? जस्टिन ट्रूडो ने दिया था बेआवरू होकर इस्तीफा

Ayodhya : मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा और सपा में सीधी भिड़ंत, अवधेश प्रसाद की प्रतिष्ठा दांव पर

LIVE:जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई

मेरी रिस्‍क लेने की क्षमता अभी खत्‍म नहीं हुई, मैं रिस्‍क लेता रहूंगा, पॉडकास्‍ट में क्‍या बोले पीएम मोदी?

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था, तब ही यह संकल्‍प ले लिया था कि...

अगला लेख