Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Excise Policy : ED ने शराब घोटाला मामले में के कविता को हिरासत में लिया

तेलंगाना पूर्व CM केसीआर की बेटी हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Excise Policy :  ED ने शराब घोटाला मामले में के कविता को हिरासत में लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हैदराबाद , शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (19:00 IST)
Delhi Excise Policy:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता (46) को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
 
इससे पहले दिन में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में कविता के परिसरों पर छापेमारी की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तारी परिपत्र के मुताबिक, तेलंगाना में बीआरएस की विधान पार्षद (एमएलसी) कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर गिरफ्तार किया गया।
 
ईडी अधिकारियों ने बताया कि कविता के पति डी.आर. अनिल कुमार को उनकी गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।
 
ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले साल कविता से तीन बार पूछताछ की थी और इस साल उन्हें फिर से तलब किया था, लेकिन वह उच्चतम न्यायालय के एक निर्देश का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं क्योंकि अदालत ने उन्हें किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया था।
 
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने हैदराबाद में बताया कि पार्टी की विधान परिषद कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उन्हें रात 8.45 बजे की उड़ान से दिल्ली ले जाया जा रहा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम ‘पूर्व नियोजित’ था और वे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
 
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव, पूर्व मंत्री हरीश राव तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कविता के आवास पर जुट गए थे और उन्होंने नारेबाजी की। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिये दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
 
ईडी ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को सरत रेड्डी, कविता और एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित ‘साउथ ग्रुप’ से कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली और ये राशि आप नेताओं को देने के लिए नायर को दी गई।
2 बार के समन के बाद भी पेश नहीं हुई : के कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं और पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। उनसे ईडी इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। हालांकि वह इस साल कम से कम दो बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई। 
आरोपी अमित अरोड़ा ने लिया था नाम : दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी अमित अरोड़ा ने पूछताछ में कविता का नाम लिया था। ईडी का आरोप है कि 'साउथ ग्रुप' नामक शराब लॉबी ने एक अन्य आरोपी विजय नायर के माध्यम से AAP नेताओं को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।

9 घंटे तक हुई थी पूछताछ : 2 दिसंबर 2022 को सीबीआई ने के कविता को समन भेजकर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए बुलाया था।  इसके बाद कविता ईडी के भी रडार पर आ गईं। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद 11 मार्च 2023 को ईडी ने करीब नौ घंटे तक कविता से पूछताछ की थी। उनसे हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों को लेकर पूछताछ की गई थी।
 
क्या है नई शराब नीति : दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 के तहत शराब बिक्री का कार्य निजी हाथों में सौंप दिया था। इसमें कहा गया कि सरकार किसी भी शराब की दुकान की मालिक नहीं होगी। ई-टेंडरिंग के जरिए हर जोन ऑपरेटर के लिए नया L-7Z लाइसेंस होगा। निजी फर्मों को खुली बोली के जरिए करीब 850 शराब ठेकों के लाइसेंस जारी किए गए थे। शहर को 32 क्षेत्रों में बांटा गया था, जिनमें से प्रत्येक में अधिकतम 27 विक्रेता थे। नई नीति के तहत 650 दुकानें खुल भी गई थीं। 
 
नई पॉलिसी को लेकर दिल्ली सरकार का दावा था कि इससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी। नई नीति के तहत होटलों के बार, क्लब और रेस्टोरेंट रात 3 बजे तक खुले रखने की छूट दी गई है। इसके साथ ही शराब कारोबारी छत समेत कहीं भी शराब परोस सकते हैं, जबकि पहले इस पर रोक थी। नई शराब नीति में यह भी शामिल था कि कम उम्र के व्यक्ति को शराब न बेची जाए, आईडी चेक किया जाए। लोग खुले में शराब न पिएं इसके लिए शराब की दुकान के बाहर खाने-पीने की दुकान नहीं खुल सकेगी। एजेंसियां 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार, पढ़िए कौन-कौन बना मंत्री