बीएस-3 वाहन पंजीकरण मामले में पुनर्विचार याचिका

Webdunia
गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (23:21 IST)
नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम ने गत एक अप्रैल से देशभर में भारत स्टेज (बीएस)-3 मानक वाले वाहनों के पंजीकरण पर लगाई गई रोक वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुनर्विचार याचिका दायर की है। 
             
सियाम ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि पुनर्विचार याचिका में कुछ तथ्यों की ओर शीर्ष अदालत का ध्यान आकृष्ट कराया गया है जो फैसले में शामिल नहीं हो सके थे और जो मामले की जड़ों से जुड़े हैं तथा अदालत के इस तरह के आदेश में जिनका योगदान रहा है।
         
सियाम ने सबसे पहले कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने गलती से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक ऑफिस मेमोरेंडम की तारीख 3 मार्च 2017 की जगह 3 मार्च 2015 समझ लिया और कहा कि सरकार ने दो साल पहले ही विनिर्माताओं को स्पष्ट संदेश दिया था कि वे 1 अप्रैल 2017 से पहले ही बीएस-3 वाहनों का उत्पादन बंद कर दें। 
 
उसका कहना है कि उल्टे सरकार ने विनिर्माताओं को फैसले से तीन सप्ताह पहले ही आश्वासन दिया था कि पाइपलाइन में मौजूद बीएस-3 वाहनों के स्टॉक की बिक्री की अनुमति दी जाएगी और उनका पंजीकरण 1 अप्रैल 2017 के बाद भी हो सकेगा जैसा कि बीएस-2 छोड़कर बीएस-3 अपनाते समय किया गया था।
         
उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल 2017 को भी कंपनियों और डीलरों के पास बीएस-3 मानक वाले एक लाख 20 हजार वाहनों का स्टॉक था, जिसकी कीमत तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपए है। इसमें अधिकतर भारी वाहन हैं। 
 
सियाम ने याचिका में कहा है कि बीएस-4 मानक लागू करने में हुई देरी ऑटो उद्योग की मदद के लिए नहीं की गई जैसा कि आदेश में कहा गया है। ऐसा देशभर में बीएस-4 मानक वाले ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया।
 
संगठन का कहना है कि अदालत ने अपने फैसले में इस अनुमान को भी आधार बनाया है कि बीएस-3 मानक छोड़कर बीएस-4 मानक अपनाने से पीएम उत्सर्जन में 80 प्रतिशत की कमी आएगी। उसने कहा कि यह भारी वाहनों के लिए सही हो सकता है, लेकिन अन्य वाहनों के मामले में उत्सर्जन में काफी कम कटौती होगी। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

ट्रूडो का इस्तीफा, क्या कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने में सफल होंगे ट्रंप?

LIVE: दिल्ली चुनाव की तारीखों का एलान आज, एक चरण में हो सकती है वोटिंग

7.1 तीव्रता के भूकंप से थर्राए नेपाल, चीन और भारत, 9 की मौत

दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड, हिमाचल में बर्फबारी, कश्मीर में बढ़ा रात का तापमान

12 साल पहले जर्मनी क्यों नहीं जा सका यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा?

अगला लेख