BSF ने तबाह कर दी थीं पाकिस्तान की 118 अग्रिम चौकियां

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- मैं आपके दुख बांटने आया हूं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 30 मई 2025 (19:20 IST)
Union Home Minister Amit Shah News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 118 से अधिक पाकिस्तानी अग्रिम चौकियों और उनकी निगरानी प्रणाली को पूरी तरह नष्ट कर दिया। सुरक्षा स्थिति, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने और पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से बातचीत करने के लिए जम्मू क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे के समापन पर शाह ने इस माह के प्रांरभ में पाकिस्तानी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बीएसएफ की सराहना की।
 
उन्होंने कहा कि इतने कम समय में इतनी सारी चौकियों को क्षतिग्रस्त या नष्ट करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि दुश्मन के निगरानी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाना बहुत बड़ा झटका है और इसकी भरपाई करने में पाकिस्तान को वर्षों लग जाएंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर आये शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने 118 से अधिक पाकिस्तानी चौकियां नष्ट कर दीं।
 
आतंकवाद विरोधी अभियान : उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं और नागरिक क्षेत्रों पर हमला करके हमारे आतंकवाद विरोधी अभियानों का जवाब दिया, तो यह बीएसएफ के ‘जम्मू फ्रंटियर’ के जवान थे जिन्होंने 118 से अधिक चौकियों को तबाह और क्षतिग्रस्त करके जवाबी कार्रवाई की। शाह ने कहा कि उन्होंने दुश्मन की पूरी निगरानी प्रणाली को टुकड़े-टुकड़े करके नष्ट कर दिया। एक ऐसी प्रणाली जिसे दोबारा बनाने में उन्हें 4 से 5 साल लगेंगे।
 
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बीएसएफ महानिदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की संचार प्रणाली और निगरानी उपकरणों को बड़ा नुकसान पहुंचा है, जिससे वह काफी समय तक पूर्ण सूचना आधारित युद्ध लड़ने में असमर्थ हो जाएगा। अपेक्षाकृत शांति के समय में भी बीएसएफ की तत्परता की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि उनकी खुफिया जानकारी के कारण सटीक पूर्व-कार्रवाई संभव हो सकी।
 
शांतिकाल में निगहबान : उन्होंने कहा कि इससे यह सिद्ध होता है कि शांति काल में भी आप निगहबान बने रहे... आपकी सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक जवाबी रणनीति पहले से ही तैयार कर ली गई थी। जब अवसर आया, तो आपने उसे सफलतापूर्वक लागू किया। इस उपलब्धि को अपार देशभक्ति और बलिदान का प्रतिबिंब बताते हुए शाह ने कहा कि ऐसी बहादुरी तभी सामने आती है जब राष्ट्र के प्रति गौरव हो, दिल में देशभक्ति की भावना हो और सर्वोच्च बलिदान का जुनून हो। तभी ऐसे परिणाम संभव हैं।
 
शाह ने इस बात पर जोर दिया कि बीएसएफ भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में कार्य कर रही है तथा रेगिस्तान, पहाड़ों, जंगलों और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में अटूट समर्पण के साथ मुस्तैद है। शाह ने कहा कि जब भी भारत की सीमाओं पर किसी भी तरह का हमला होता है - संगठित या असंगठित, गुप्त या प्रत्यक्ष - सबसे पहले इसका खामियाजा हमारे बीएसएफ जवानों को भुगतना पड़ता है। लेकिन वे यह सोचने के लिए कभी रुकते नहीं कि सीमा कहां है।
 
मैं लोगों का दुख बांटने आया हूं : खराब मौसम के बावजूद पुंछ की अपनी यात्रा के बारे में शाह ने कहा कि उन्होंने जवानों से व्यक्तिगत रूप से भेंट करने का ठान लिया था। उन्होंने कहा कि मैं पुंछ में गुरुद्वारों, मंदिरों, मस्जिदों और नागरिक आबादी को हुए नुकसान को देखने और लोगों का दुख साझा करने आया हूं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि मौसम ठीक नहीं है। फिर भी मैंने तय किया कि मैं सड़क मार्ग से जाऊंगा और सीमा पर तैनात जवानों से मिलकर ही लौटूंगा। भगवान की कृपा रही कि मौसम साफ हो गया और मुझे आपसे मिलने का मौका मिला। केंद्रीय गृह मंत्री ने सरकार और देश के नागरिकों की ओर से बीएसएफ जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की भी उतनी ही जय-जयकार हो रही है, जितनी सेना की और यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है।
 
शाह ने दोहराया कि बीएसएफ जवानों की वीरता और बलिदान की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा की जा रही है और यह सुरक्षा के प्रति भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

Jammu Kashmir Rain : भारी बारिश के कारण सीमा पर तारबंदी कई जगह बह गई, घुसपैठ का खतरा बढ़ा

पीएम मित्रा पार्क में निवेश पर दिल्ली में आज CM डॉ. मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग

भाजपा विधायक संजय पाठक ने अवैध रेत खनन से जुड़े केस में हाईकोर्ट जज को लगाया फोन, सुनवाई से हटे जस्टिस विशाल मिश्रा

LIVE: GST परिषद की बैठक आज से, दो स्लैब पर लग सकती है मुहर

ट्रेन से उत्तर कोरिया से चीन पहुंचे किम जोंग उन, जानिए क्या है इस स्लो ट्रेन की खासियत?

अगला लेख