तेज बहादुर की पत्नी ने कहा, बयान वापस लेने का दबाव बना रहे अफसर

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:21 IST)
सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्‍यम से खराब खाना देने का आरोप लगाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर की पत्नी ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि बीएसएफ जांच करके मात्र दिखावा कर रही है और तेज बहादुर पर आरोप वापस लेने का दबाव बना रही है।
तेजबहादुर की पत्नी ने कहा कि अगर उनके पति को कुछ अनहोनी हुई तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। हमें चिंता सता रही है कि वह कैसे होंगे। पत्नी ने कहा कि उनसे मेरी बात हुई जिसमें उन्होंने मुझसे कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं ठीक हूं मुझे दूसरे यूनिट में भेज दिया गया है जहां मुझे प्लम्बर का काम दिया गया है। तेजबहादुर ने पत्नी से कहा कि इस काम से मुझे कोई दिक्कत नहीं है।
 
पत्नी ने कहा कि हमें उनकी चिंता सता रही है। वह वहां दिक्कत से हैं तो हम यहां खुशी से कैसे रह सकते हैं। हमारा खाने-पीने और किसी भी काम में मन नहीं लग रहा।
 
बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी ने कहा कि अगर मेरे पति मानसिक तौर पर अस्वस्थ थे या फिर वह अनुशासित नहीं थे तो देश के सबसे संवेदनशील इलाके में सुरक्षा करने के लिए बीएसएफ ने उनके हाथ में बंदूक क्यों थमाई? मेरे पति के साथ दिक्कत यह है कि वह किसी भी रूप में अन्याय बरदास्त नहीं कर सकते हैं। 
 
गौरतलब है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक वीडियो के जरिए बड़े अफसरों पर जवानों को मिलने वाले खाने में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया जिसके बाद हड़कंप मच गया और बीएसएफ के अधिकारियों को सामने आकर बयान देना पड़ा। बीएसएफ के जवान के वीडियो पर आज बीएसएफ गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

अगला लेख