सिर्फ एक बचा, बुरहान वानी ग्रुप का सफाया

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 30 मई 2017 (18:17 IST)
श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के ग्रुप का लगभग पूरी तरह से सफाया हो चुका है। उसके ग्रुप के, जो पोस्ट पर दिखते थे तथा सोशल मीडिया पर आने वाली वीडियो में नजर आते थे, 11 में से 9 सदस्यों को ढेर किया जा चुका है। एक सरेंडर कर चुका है और बचे हुए एक की तलाश जोरों पर है। इतना जरूर था कि बुरहान वानी का 11 सदस्यों का ग्रुप 200 से अधिक स्थानीय युवाओं को आतंकवाद की आग में धकेलने में कामयाब रहा था।
 
आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद भारतीय सेना ने सालभर में ही लगभग पूरे ग्रुप का सफाया कर दिया है। बुरहान को सेना ने पिछले साल जुलाई में मारा था। पिछले हफ्ते बुरहान के दोस्त और उत्तराधिकारी सब्जार को त्राल एनकाउंटर में मार गिराया गया हैं। इस ग्रुप के अब तक 11 आतंकवादियों में से 9 मारे जा चुके हैं। फिलहाल सिर्फ दो आतंकवादी ही जिंदा है। उनमें से भी 1 आतंकवादी तारीक पंडित ने सरेंडर कर दिया है वहीं एकमात्र बचा आतंकी  सद्दाम पद्दार फरार है।
 
कश्मीर में सेना ने हाल ही में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की है। बीते 26 मई को सेना ने 24 घंटे के भीतर ही लगभग 10 आतंकियों को ढेर कर दिया था जिनमें से लगभग छह संगठन के कमांडर थे। 26 मई को सेना ने हिजबुल कमांडर सब्जार अहमद को ढेर कर दिया था। वहीं माना जा रहा है कि हिजबुल में अब सब्जार की जगह पर सद्दाम पद्दार को संगठन का कमांडर बनाया जाएगा।
 
रिपोर्ट के मुताबिक घाटी में इन 11 खूंखार आतंकियों में से 9 को मौत के घाट उतारा जा चुका है वहीं बचे हुए आतंकियों को सुरक्षा बल लगतार तलाश रहे हैं। सेना ने हाल ही में हिजबुल आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सद्दाम शोपियां जिले का रहने वाला है और वह एक लकड़ी कारोबारी का बेटा है। रिपोर्ट के मुताबिक पद्दार उन बचे हुए आतंकियों में से एक है जो बुरहान वानी के साथ के ही हिजबुल संगठन का हिस्सा बने थे।
 
अधिकारियों के मुताबिक, हिजबुल के टॉप आतंकियों में सद्दाम पद्दार का नाम अब सबसे ऊपर है। वहीं जाकिर मूसा ने संगठन से अलग होने की घोषणा की थी और तारिक पंडित ने भी सरेंडर कर दिया था। गौरतलब है सबसे पहले संगठन के जिस आतंकी को मार गिराया गया था वह बुरहान वानी था जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
 
बुरहान के अलावा जिन आठ और आतंकियों को मारा जा चुका है, उनके नाम आदिल खांडे, निसार पंडित, आफाक भट, सब्जार भट, अनीस, इशफाक डार, वसीम मल्लाह और वसीम शाह हैं। सेना ने कड़े प्रयासों के बाद इन 9 आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।
 
वहीं कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि रियाज अहमद नीकू को भी संगठन के कमांडर पद की कमान सौंपी जा सकती हैं। गौरतलब है पिछले कुछ समय में दक्षिणी कश्मीर उग्रवादियों की नर्सरी बनकर उभरा है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार घाटी में सक्रिय 282 उग्रवादियों में से 112 दक्षिणी कश्मीर से हैं। इन 112 में से 99 आतंकी स्थानीय हैं।
 
बुरहान वानी ग्रुप के जो आतंकी मारे गए हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं- बुरहान वानी, नसीर पंडित, सब्जार बट, अफ्फाक बट, आदिल खांडे, अनीस, वसीम शाह, वसीम मल्लाह और इशफाक डार।
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख