शर्मनाक! कांग्रेस नेता ने कहा- हम सत्ता में होते तो आतंकी बुरहान को जिंदा रखते...

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2017 (18:49 IST)
नई दिल्ली। कुख्यात आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी से एक दिन पूर्व शुक्रवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सैफुद्दीन सोज ने कहा कि आतंकी बुरहान को जिंदा रखना चाहिए था। हम सत्ता में होते तो वानी की मौत नहीं होती। 
सोज का यह दुर्भाग्यपूर्ण बयान बुरहान वानी की बरसी से ठीक एक दिन पहले आया था, जब कश्मीरी अलगाववादी एकजुट होने की कोशिशें कर रहे हैं। सोज ने कहा कि मेरे बस में होता तो मैं कहता कि बुरहान को जिंदा रखना चाहिए। अब वो मर गए हैं, तो जो लोग उन्हें शहीद मानना चाहते हैं मानें। 
 
सोज यहीं नहीं रुके इस आतंकवादी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि बुरहान भारत और पाकिस्तान के बीच दोस्ती का बड़ा पुल बन सकता था। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह भी आतंकियों के लिए सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। दिग्गी हाफिज साहब, मसर्रत साहब और ओसामा जी बोलकर आतंकियों को सम्मान दे चुके हैं।  
    
कौन था बुरहान वानी : बुरहान मुजफ्फर वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कश्मीर में कमांडर था, जिसे सुरक्षाबलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। शिक्षक पिता की संतान बुरहान पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उसका बड़ा भाई खालिद मुजफ्फर भी आतंकवादी था, जो सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। 
 
वानी 2014 में उस समय चर्चा में आया था, जब उसने सेना की वर्दी में हथियार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। सोशल मीडिया के माध्यम से उसने कई कश्मीरी युवाओं को भटकाकर आतंकवाद की राह पर धकेल दिया था। वह हिज्बुल का पोस्टर 'पोस्टर बॉय' बन गया था। बुरहान की मौत के बाद कश्मीर घाटी के हालात काफी खराब हो गए थे। इसके बाद हुई हिंसा में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल गए थे। 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख