बिहार में गंगा नदी पर बनेगा 4.6 किमी लंबा पुल, पीएम मोदी ने दी मंजूरी

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (17:14 IST)
4.6 km long bridge on river Ganga : केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल (4.56 km long bridge) के निर्माण को मंजूरी दे दी। 6 लेन वाला यह पुल बिहार (Bihar) में दीघा और सोनपुर को जोड़ेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपए है। इसमें 2,233.81 करोड़ रुपए की निर्माण लागत शामिल है।
 
बयान में कहा गया है कि पुल से यातायात तेज और आसान हो जाएगा। इससे राज्य खासकर उत्तर बिहार के विकास को गति मिलेगी। आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने आज गंगा नदी पर नए 4,556 मीटर लंबे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी। यह पुल 6-लेन का होगा। यह मौजूदा दीघा-सोनपुर रेल-सह-सड़क पुल के समानांतर होगा।
 
दीघा, पटना और गंगा नदी के दक्षिणी तट और सोनपुर सारण जिले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। वर्तमान में ए केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए रेल-सह-सड़क पुल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वर्तमान सड़क का उपयोग माल और वस्तुओं के परिवहन के लिए नहीं किया जा सकता है। यह वस्तुओं की तेज आवाजाही के रास्ते में एक बड़ी बाधा है।
 
बयान के अनुसार दीघा और सोनपुर के बीच नए पुल से बाधा दूर होगी। पुल बन जाने के बाद माल और वस्तुओं का परिवहन किया जा सकेगा जिससे क्षेत्र की आर्थिक क्षमता सही तरीके से उपयोग हो सकेगा। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 5डी-बिल्डिंग सूचना मॉडलिंग (बीआईएम), 'ब्रिज हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम' (बीएचएमएस), मासिक ड्रोन मैपिंग जैसी नवीनतम तकनीक के उपयोग के साथ ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर परियोजना का क्रियान्वयन और परिचालन किया जाना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

CM ममता का इमोशनल दांव, मैं नौकरी गंवाने वालों के साथ, जेल जाने को भी तैयार

दिल्ली छावनी में महिला पर चाकू से सरेआम हमला, पीड़िता और हमलावर अस्पताल में भर्ती

SP नेता के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला

कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, FIR को रद्द करने की मांग की

Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल के दाम निचले स्तर पर, जानें पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

अगला लेख