NIA ने की आईएसआईएस मॉड्यूल के 4 आरोपियों पर नकद इनाम की घोषणा

Webdunia
मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (18:17 IST)
NIA: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आईएसआईएस (ISIS) पुणे मॉड्यूल (Pune module) मामले में वांछित 4 आरोपियों के बारे में सूचना देने वालों को 3-3 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहनवाज शफिउज्जमा आलम उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तलहा लियाकत खान के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही एनआईए ने कहा कि जानकारी देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
 
एनआईए ने हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक मॉड्यूल के हिस्से के रूप में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने में कथित तौर पर सक्रिय संलिप्तता के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।
 
एक अधिकारी ने पहले कहा था कि एजेंसी ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंघ में छापेमारी की थी और देश में शांति व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की साजिश को उजागर करने वाली कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की थी।
 
एनआईए ने इस मामले में पिछले महीने शमिल साकिब नाचन नाम के 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और ठाणे जिले में स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने का दावा किया था। एनआईए के मुताबिक जब्त सामग्री से देश में आतंक फैलाने और माहौल बिगाड़ने की उसकी व अन्य आरोपियों की साजिश का खुलासा हुआ है।
 
एजेंसी के मुताबिक नाचन, 5 अन्य गिरफ्तार आरोपियों जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, सिमाब नसीरुद्दीन काजी और अब्दुल कादिर पठान व कुछ अन्य संदिग्धों के साथ मिलकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बनाने व उसे लगाकर देश में हिंसा भड़काने की एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहा था।
 
एनआईए ने कहा था कि सभी आरोपी आईएसआईएस स्लीपर मॉड्यूल के सदस्य हैं। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह है जिसे इस्लामिक स्टेट (आईएस) और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत के साथ ही इसके अरबी नाम 'दाएश' से भी जाना जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

Telangana : पेड़ों की कटाई पर SC ने लगाई रोक, मुख्य सचिव से मांगा जवाब

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

अगला लेख