सीबीआई प्रमुख बोले, छोटा राजन की तरह दाऊद को भी पकड़ेंगे...

Webdunia
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (23:48 IST)
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा है कि जिस तरह छोटा राजन को पकड़ कर लाया गया उसी तरह अंडर वर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम भी एक दिन गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
सिन्हा ने शुक्रवार को एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस बात का भरोसा है कि दाऊद जैसा अंतरराष्ट्रीय अपराधी जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा संरक्षण मिले होने की बात कही जाती है आसानी से पकड़ा जाएगा।
 
उन्होंने कहा इसे लेकर बार-बार सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं। देश वासियों का सीबीआई सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों भर भरोसा होना चाहिए। कोशिशें जारी हैं। हौंसला भी है कि ‘हमारी उम्मीदें पूरी होंगी, हम लोग इस मसले पर कोई समझौता नहीं करने वाले।’
 
ऑपरेशन छोटा राजन के बारे में पूछे जाने पर सीबीआई निदेशक ने कहा कि ऐसे अभियान अकेले नहीं चलाए जाते इनके लिए अंतरराष्ट्रीयस्तर पर सहयोग लिया जाता है ऐसे में इसको सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा, इससे ऐसे अभियानों की विश्वसनीयता और गोपनीयता को नुकसान पहुंच सकता है।
 
सीबीआई के कामकाज में राजनीतिक या सरकारी हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से नकारते हुए सिन्हा ने कहा कि इस तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती है। सीबीआई बिना किसी ठोस सबूत और आधार के किसी के खिलाफ र्कई कार्रवाई नहीं करती। उसके कामकाज में किसी तरह का हस्तेक्षप नहीं किया जाता। सीबीआई की विश्वसनीयता और कामकाज पर अगर कोई सवाल उठा सकता है तो वह केवल न्यायपालिका है।
 
उन्होंने सीबीआई को एक मजबूत संस्था बताया हालांकि साथ में यह भी कहा कि 21वीं सदी में संगठित अपराधों का स्वरुप जिस तेजी से बदल रहा है उसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय कानूनों में व्यापक बदलाव की दरकार है। उन्होंने कहा कि अब साइबर और वित्तीय अपराधों का जमाना आ गया है जिससे निबटने के लिए कानून भी उसी तरह के होने चाहिए।
 
सीबीआई को और अधिक सशक्त बनाए जाने की भी आवश्यकता है। इसके लिए देश में अपराधों से निबटने के मौजूदा कानूनों की नए सिरे से समीक्षा होनी चाहिए। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें