नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा ने जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की ओर से अपने खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की हो रही छानबीन के सिलसिले में शुक्रवार को मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) केवी चौधरी से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वर्मा सीवीसी चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष पेश हुए। इस समिति में सतर्कता आयुक्त शरद कुमार और टीएम भसीन सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। हालांकि इस बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई।
उच्चतम न्यायालय ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय सतर्कता आयोग से कहा था कि वह अस्थाना की ओर से वर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच दो हफ्ते के भीतर पूरी करे। वर्मा और अस्थाना को केंद्र सरकार छुट्टी पर भेज चुकी है। सीबीआई निदेशक वर्मा ने बृहस्पतिवार को भी जांच के सिलसिले में चौधरी और कुमार से मुलाकात की थी। (भाषा)