मुश्किल में चंदा कोचर, पति के खिलाफ सीबीआई में मामला

Webdunia
शनिवार, 31 मार्च 2018 (11:09 IST)
नई दिल्ली। वीडियोकॉन - आईसीआईसीआई मामले में आईसीआईसीआई की सीईओ चंदा कोचर की समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सीबीआई ने इस मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा कि वीडियोकॉन - आईसीआईसीआई मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के खिलाफ प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक दिसंबर 2008 में वीडियोकॉन समूह के मालिक वेणुगोपाल धूत ने बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और उनके दो संबंधियों के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर बनाया। बाद में इसी कंपनी के नाम पर 64 करोड़ रुपए का लोन लिया गया। फिर कंपनी का मालिकाना हक महज 9 लाख रुपए में उस ट्रस्ट को सौंप दिया गया, जिसकी कमान दीपक कोचर के हाथों में थी।
 
अखबार ने खुलासा किया कि ज्वाइंट वेंचर के हस्तांतरण से 6 महीने पहले वीडियोकोन ग्रुप ने आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपए का लोन लिया था। 2017 में जब वीडियोकोन पर 86 प्रतिशत लोन अमाउंट यानी कि 2810 करोड़ रुपए बाकी था बैंक ने इस अमाउंट को एनपीए घोषित कर दिया। अब इस मामले में जांच एजेंसी धूत-कोचर-आईसीआईसीआई के बीच लेन-देन की जांच कर रही है।
 
आईसीआईसीआई ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए साफ कर दिया, 'हमें चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है, भाई-भतीजावाद, टकाराव या जो भी आरोप लग रहे हैं वो गलत हैं। इस तरह की अफवाह आईसीआईसीआई की साख को खराब करने के लिए फैलाई जा रही है।'
 
हालांकि, बोर्ड ने दीपक कोचर, वेणुगोपाल धूत के बीच हुलेनदेन के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है। पिछले 10 दिनों में इन आरोपों की वजह से बैंक के शेयर प्राइस में 6 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।
 
बैंक ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि बोर्ड को बैंक के एमडी और सीईओ चंदा कोचर पर पूरा भरोसा है। तथ्यों को देखने के बाद बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा है कि भाई-भतीजावाद और हितों के टकराव सहित करप्शन की जो अफवाहें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर में भारत के सैन्य सामर्थ्य को विश्व ने देखा : लेफ्टिनेंट जनरल जसविंदर सिंह संघू

सिर्फ मनोरंजन के लिए ताश खेलना अनैतिक आचरण नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Delhi में अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ के बाद गिरफ्तारी के डर से थे फरार

हिंदू मजबूत होंगे तभी दुनिया में... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कहा ऐसा

मध्य प्रदेश लीग स्थानीय क्रिकेटरों के सपनों को दे रही है उड़ान

अगला लेख