Bitcoin Scam : आरोपी गौरव मेहता पर CBI ने कसा शिकंजा, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (09:33 IST)
Gain Bitcoin Ponzi Scam : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने यहां 6600 करोड़ रुपए के ‘गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाला’ मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता से पूछताछ की। CBI ने घोटाले से संबंधित 3 मामले दर्ज किए थे और मेहता को अपनी जांच टीम के सामने जल्द से जल्द पेश होने के लिए कहा था। मेहता से आज भी पूछताछ हो सकती हैं, जिसमें कई राज खुल सकते हैं। 
 
खबरों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी ने अक्टूबर में घोटाले से संबंधित तीन मामले दर्ज किए थे और ऑडिट कंपनी के कर्मचारी गौरव मेहता को अपनी जांच टीम के सामने जल्द से जल्द पेश होने के लिए कहा था। मेहता का नाम महाराष्ट्र के राजनीतिक नेताओं की बातचीत से जुड़े टेप में सामने आया था, जिसमें करोड़ों रुपए की क्रिप्टोकरेंसी को भुनाने की चर्चा की गई थी। इस मामले के सिलसिले में अधिकारियों ने उनसे क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से संबंधित टेप और दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की।
ALSO READ: महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी
अधिकारियों ने कहा कि मेहता से यह भी पूछा गया कि क्या उन्होंने राजनीतिक नेताओं के ‘ऑडियो क्लिप’ साझा किए हैं और यदि हां, तो उनका विवरण दें। उन्होंने कहा, समझा जाता है कि ऑडिट कंपनी के कर्मचारी से बिटकॉइन लेनदेन में उसकी भूमिका के बारे में पूछा गया।
 
लगभग 6,600 करोड़ रुपए मूल्य के बिटकॉइन एकत्र करने के आरोप में वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, दिवंगत अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज और अन्य के खिलाफ विभिन्न राज्यों में पुलिस द्वारा गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित 10 मामले दर्ज किए गए थे जिन्हें उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2023 में सीबीआई को सौंप दिया था।
ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव में कैश कांड में अब बिटकॉइन की एंट्री, BJP ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले से पूछे सवाल
आरोपियों ने यह रकम क्रिप्टोकरेंसी के रूप में 10 प्रतिशत मासिक रिटर्न देने के झूठे वादे के साथ बहुस्तरीय-विपणन योजना के माध्यम से एकत्र की थी। बिटकॉइन (एक क्रिप्टोकरेंसी) किसी भी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित नहीं है।
 
आर्थिक धोखाधड़ी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर तब राजनीतिक रंग ले लिया जब भाजपा ने मंगलवार को बारामती सीट से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के मेहता से बातचीत के ऑडियो क्लिप सुनाए और आरोप लगाया कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ALSO READ: बिटकॉइन खरीदने के लिए हेड कांस्टेबल के बेटे ने खुद के अपहरण का रचा नाटक, ऐसे हुआ खुलासा
मेहता को बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की कार्रवाई का सामना करना पड़ा जब धनशोधन रोधी एजेंसी ने रायपुर में उनके कई परिसर पर छापेमारी की। इसक बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।
 
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने भी दावा किया है कि मेहता ने उन्हें सिग्नल ऐप पर 10 ऑडियो क्लिप प्रदान किए थे, जिसमें सुले, पटोले, आईपीएस अधिकारी अमिताभ गुप्ता (पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त) और भाग्यश्री नवताके (पुणे के डीसीपी (साइबर) रहे) के ऑडियो क्लिप शामिल थे। पाटिल को वर्ष 2018 के क्रिप्टोकरेंसी ‘धोखाधड़ी’ मामले में पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
ALSO READ: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हाईकोर्ट से मिली राहत, कपल के वकील ने बोले- पोंजी घोटाले से कोई लेना देना नहीं
उन्होंने चुनाव आयोग को एक शिकायत भी भेजी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सुले ने मेहता को तीन ऑडियो क्लिप भेजे थे, जिसमें वह मेहता से बिटकॉइन भुनाने के लिए कह रही थीं क्योंकि चुनाव के लिए धन की जरूरत थी। पाटिल ने कहा कि इसमें मेहता को आश्वासन दिया गया कि उसे पूछताछ के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक बार वे सत्ता में आएंगे तो मामले को संभाल लेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मैंने रिटायरमेंट पर कुछ नहीं कहा, संघ प्रमुख भागवत के यू-टर्न के मायने

डूबे गांव-कस्बे, टूटे पहाड़, कटरा से डोडा तक बारिश और बाढ़ से बेहाल जम्मू

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर चौंकाने वाला विश्लेषण

Mohan Bhagwat : क्या RSS चला रहा है सरकार, BJP से संघ का मतभेद, क्या बोले मोहन भागवत

tvs orbiter : 158km की रेंज, टीवीएस का सबसे सस्ता स्कूटर, Ather Rizta, Ola S1x, Vida VX2 और Bajaj Chetak को देगा टक्कर

सभी देखें

नवीनतम

मोदी के बाद प्रधानमंत्री के रूप में ये नाम बना लोगों की पहली पसंद, जानिए क्या है जनता का रुझान

कौन है मोहम्मद रिजवी, जिसने पीएम मोदी और उनकी मां को दी गाली

बिहार को एशिया कप की मेजबानी मिलने से गद गद है PM मोदी, दी टीम को बधाई

नीतीश ने की दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मोदी के बारे में अपशब्द कहे जाने की निंदा

पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर पटना में बवाल, भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लाठी और पत्थर

अगला लेख