सीबीआई छापे मीडिया की आजादी पर हमला : कांग्रेस

Webdunia
सोमवार, 5 जून 2017 (23:23 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक निजी टेलीविजन चैनल के मालिक के ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापों को मीडिया की आजादी पर हमला करार देते हुए सोमवार को इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि सरकार का प्रयास उसके खिलाफ बोलने वालों में भय और दहशत पैदा करना है।
        
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सीबीआई ने एनडीटीवी के सह संस्थापक और सह अध्यक्ष प्रणव रॉय के ठिकानों पर छापा मारकर मीडिया को डराने और उसमें भय पैदा करने का काम किया है। इससे यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि उसके खिलाफ बोलने वालों को इसी तरह के परिणाम भुगतने होंगे।
         
उन्होंने आरोप लगाया कि बीफ प्रतिबंध के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा चैनल के एक एंकर के साथ दो दिन पहले झगड़ा किया था और उसके दो दिन बाद सरकार ने चैनल को सबक सिखाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह चैनल सरकार के हाथों खेलता रहा सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही उसने सवाल उठाए उसे डराने और सबक सिखाने की कार्रवाई शुरू हो गई। 
       
प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो इसी चैनल ने उसके खिलाफ कई मुद्दे उछाले और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि एक बैंक से 48 करोड़ रुपए लेने के मामले में सरकार एनडीटीवी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन देश के कई बैंकों से नौ हजार करोड़ लेकर लंदन फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और सरकार ने उसको देश से भाग जाने दिया। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Maharashtra : अवैध संबंध के चलते व्यक्ति की हत्या, फंदे से लटकी मिली आरोपी महिला

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

अगला लेख