राहुल गांधी का नरेन्द्र मोदी पर हमला, जांच के डर से CBI निदेशक को हटाया

Webdunia
गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (14:43 IST)
कोटा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि राफेल घोटाले का सच सामने आने के डर से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक आलोक वर्मा को हटाया गया है।
 
राजस्थान दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां महिला कांग्रेस के सम्मेलन में कहा कि सीबीआई के निदेशक को हटाने का अधिकार प्रधानमंत्री को नहीं है लेकिन ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ में खरीदा गया तथा इस मामले में प्रधानमंत्री ने टेंडर प्रक्रिया को तोड़ा है।
 
कांग्रेस में महिलाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण का वादा करते हुए गांधी ने महिला कांग्रेस को इस बात का उलाहना भी दिया कि सब स्थानों पर अन्य अनुषांगिक संगठनों से आगे रहने वाली महिला कांग्रेस भाजपा के खिलाफ लड़ाई में चुप क्यों है?
 
महिलाओं के मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' नारे के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा कि संघ महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देता है। संघ की बैठकों में भी महिलाएं नहीं होतीं। उन्होंने उत्तरप्रदेश में एक महिला के साथ विधायक द्वारा बलात्कार करने के मामले में प्रधानमंत्री पर चुप्पी साधने का भी आरोप लगाया।
 
गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नारा तो अच्छा देते हैं, लेकिन जब कार्रवाई का समय आता है तो वह कुछ नहीं करते हैं। गांधी ने राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ने तथा युवाओं को रोजगार नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने पेट्रोल एवं गैस के दाम बढ़ने पर भी भाजपा को आड़े हाथ लिया। (वार्ता)

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा